दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

व्हट्सएप कॉल करके म्यूचुअल फंड के नाम पर की थी 1 करोड़ की ठगी, केरल से दूसरा आरोपी गिरफ्तार

fraud in name of mutual fund साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं. इसी तरह के एक जाल में देहरादून का एक व्यक्ति भी फंस गया था, जिससे साइबर ठगों ने म्यूचुअल फंड में निवेश करने के नाम पर 1 करोड़ रुपए ठग लिए थे. इस मामले में साइबर पुलिस ने आज गिरोह के दूसरे सदस्य को गिरफ्तार किया है.

साइबर क्राइम
साइबर क्राइम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 5:30 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की साइबर टीम ने एक और अंतरराष्ट्रीय साइबर घोटाले का पर्दाफाश किया है. उत्तराखंड पुलिस ने करीब 11 करोड़ के घोटाले के मामले में प्रमुख हवाला ऑपरेटर को फर्जी निवेश वेबसाइट पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को केरल से गिरफ्तार किया है. इससे पहले गिरोह के एक अन्य सदस्य को साइबर थाना देहरादून टीम ने बैंगलुरू से गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को एक शिकायत मिली थी, जिसमें पीड़ित की तरफ से बताया गया था कि अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप समेत अन्य तरीकों से उससे संपर्क किया था. उस व्यक्ति ने अपना नाम लिसा बताते हुए https://in createwealth2.com वेबसाइट पर म्यूचुअल फंड में निवेश करने का ऑफर दिया था. इसी तरह इस गिरोह ने पीड़ित से एक करोड़ रुपए की ठगी की थी.

पुलिस ने करेल से दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार.
पढ़ें- बड़ा सवाल कैसे लुटने से बचेगी 'जेब', साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए तीन साल में खर्च हुए 298 करोड़, देश के 1.47 लाख लोग फिर भी हो गए शिकार

साइबर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो एक आरोपी उनके हाथ आया, जिसे पुलिस ने बीते 6 फरवरी को कर्नाटक बैंगलुरु से गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. अन्य आरोपियों की तलाश में भी पुलिस की एक टीम गठित की गई थी.

अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम उन खातों में जांच में जुटी हुई थी, जिनमें पैसे ट्रासंफर किए गए. इसी दौरान पुलिस इस गिरोह के दूसरे सदस्य के पास तक भी पहुंची. आरोपी की लोकेशन पुलिस को केरल में मिली, जिसके बाद एक टीम को केरल भेजा गया. पुलिस ने आरोपी वैश्यक एनीकृष्णन को केरल से गिरफ्तार किया.
पढ़ें-आतंकी संगठनों के खाते में भेज रहे साइबर क्रिमिनल क्रिप्टो करेंसी के पैसे, सीआईडी ने मांगी इंडियन साइबर क्राइम सेंटर से मदद

इस मामले में एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया है कि आरोपियों ने पीड़ित के मोबाइल नंबर पर मलेशिया से व्हाट्सएप पर एक मैसेज कर अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के लिए https://increatewealth2.com पर म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह दी थी, जिसमें पीड़ित ने पेटीएम के माध्यम से 10,000 रुपए की राशि के साथ शुरुआत की. आरोपियों ने पीड़ित को लुभाने के लिए भारतीय बैंकों का इस्तेमाल किया. जिसके बाद धीरे-धीरे पीड़ित को उचित रिटर्न मिलना शुरू हुआ तो उसने भारतीय बैंकों में पैसा लगाकर अपनी राशि बढ़ाकर लगभग 30 लाख रुपए कर दी. इसी तरह आरोपियों ने पीड़ित के साथ भारतीय बैंकों के माध्यम से लगभग एक करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी की. धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातों में प्राप्त कर धनराशि का प्रयोग करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details