दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार जहरीली शराब कांड: इलाज के दौरान 4 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ गांव में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई है. रविवार को इलाज के दौरान तीन अन्य लोगों की मौत हो गई है. वहीं सोमवार को भी एम्स में भर्ती एक शख्स ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शराब कांड के मुख्य आरोपी को दबोचा है. आरोपी ने अपनी पत्नी को ग्राम प्रधान का उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में चुनाव जिताने के लिए अपने घर में कच्ची शराब पिलाई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 11, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 1:53 PM IST

हरिद्वारः पथरी थानाक्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार देर रात इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई. वहीं, सोमवार को भी एम्स में एक शख्स ने दम तोड़ दिया. सुखपाल सिंह (40 वर्ष) की सोमवार सुबह मौत हो गई. इस तरह जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. बता दें कि पथरी थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव से पहले प्रत्याशी और समर्थक जमकर लोगों के बीच शराब पिलाकर वोट हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं.

पिछले 4 से 5 दिन से इलाके में जमकर शराब बांटी जा रही है. बांटी जाने वाली शराब में सबसे ज्यादा मात्रा कच्ची शराब की है, जो गांव-गांव में तैयार की जाती है. बताया जा रहा है कि ऐसी ही शराब पीकर गांव में शनिवार को 4 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, रविवार इलाज के दौरान तीन अन्य लोगों की मौत हो गई है. सोमवार को भी एक शख्स ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंःजहरीली शराब कांड में आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ग्राम प्रधान बनाने के लिए पिलाया था 'मौत का जाम'

वहीं, पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ गांव में जहरीली शराब कांड (Poisonous liquor Case in Haridwar) मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने शराब कांड के मुख्य आरोपी को दबोचा है. आरोपी ने अपनी पत्नी को ग्राम प्रधान का उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में चुनाव जिताने के लिए अपने घर में कच्ची शराब पिलाई थी. जिसे पीने के बाद 8 ग्रामीणों की मौत हो गई है.

जहरीली शराब कांड में आरोपी गिरफ्तार.

हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत (Haridwar SSP Yogendra Singh Rawat) की मानें तो कच्ची शराब पीने की वजह से फूलगढ़ निवासी पांच लोगों की मौत हुई है. इस कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम बिजेंद्र है, जो फूलगढ़ गांव का ही निवासी है. आरोपी बिजेंद्र ने पत्नी को ग्राम प्रधान का चुनाव जिताने के लिए अपने घर में कच्ची शराब पिलाई थी.

गौर हो कि हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ गांव में बीते दिन चार लोगों की जहरीली शराब (Haridwar poisonous liquor) पीने से मौत हो गई थी. मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन (Haridwar District Administration) और पुलिस में हड़कंप मच गया था. मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे थे. पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, मामले में एसओ पथरी थाना को सस्पेंड कर दिया गया है. घटना को लेकर सीएम धामी ने कहा कि पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

Last Updated : Sep 12, 2022, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details