बेमेतरा: बेमेतरा के बिरनपुर में हिंसा के दौरान आम लोगों के घरों में तोड़फोड़ और वाहनों में आगजनी करने वाले 4 आरोपी, पिता-पुत्र की खेत में हत्या करने वाले 9 आरोपी और भुवनेश्वर साहू की हत्या करने वाले 1 आरोपी को साजा पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.
आधुनिक तरीके से आरोपियों तक पहुंच रही पुलिस:पूरा मामला बेमेतरा जिला के साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर गांव का है, जहां 2 बच्चों से उपजे विवाद ने संप्रदायिक रूप ले लिया था और भुनेश्वर साहू की हत्या हो गई थी. इसके बाद गांव के खेत में पिता पुत्र की लाश मिली थी. वहीं गांव में जब हिंसा भड़का तो लोगों ने आगजनी तोड़फोड़ जैसी घटना को अंजाम दिया था.
कई मामलों में हुई गिरफ्तारी:मामले में अब पुलिस अत्याधुनिक साधनों से तहकीकात कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. बिरनपुर में हिंसा में मृतक भुनेश्वर साहू के हत्या में शामिल नामजद फरार आरोपी रसीद मोहम्मद उर्फ कल्लू खान को साजा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में इससे पहले भी 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहीं हिंसा के बाद पिता-पुत्र की हत्या मामले में 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गांव में हिंसा के दौरान आम लोगों के घर में तोड़फोड़ करने और आगजनी करने वाले 4 आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो देवकर के निवासी बताए जा रहे हैं.