नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर दबंगई का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज की बस के ओवरटेक करने पर कार चालक इस कदर नाराज हुआ कि गाड़ी से उतरकर बस के ड्राइवर पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार सवार दो आरोपियों की सरेआम दबंगई देखी जा सकती है. वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना दनकौर कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है.
नोएडा: बस रोककर ड्राइवर की लाठी से की पिटाई, गिरफ्तार - नोएडा में बस ड्राइवर पिटाई का वीडियो
ग्रेटर नोएडा दनकौर कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक रोडरेज का मामला सामने आया है, जहां एक कार में सवार दो व्यक्तियों ने एक बस चालक को जबरन एक्सप्रेस वे पर रोककर उसके साथ मारपीट की.
बताया जा रहा है कि बस चालक ने कार चालक को साइड नहीं दी थी, जिससे नाराज होकर कार चालक ने बस चालक को डंडे से पीटा. वहां से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गाड़ी भी कब्जे में ले ली गई है, जिस गाड़ी में आरोपी सवार था. मामले की जांच की जा रही है.
वहीं, एसीपी ग्रेटर नोएडा थर्ड बृजनंदन राय ने बताया कि गाड़ी मेंहदीपुर थाना रबूपुरा की है. ओवरटेक करने में विवाद हुआ था. रोडवेज बस नोएडा से मथुरा जाते समय फार्मूला वन के पास चालक लोकेश, कासिम व रानू द्वारा मारपीट की गई थी. घटना में प्रयुक्त गाड़ी व मारपीट करने वाले रानू को गिरफ्तार कर लिया गया है.