चेन्नई :तमिलनाडु के चेन्नई शहर के एक युवक को 22 साल की उम्र में 11 शादियां करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पीड़ितों में ज्यादातर विवाहित महिलाएं और किशोरियां हैं, जिन्हें फेसबुक के माध्यम से युवक ने धोखे से अपने प्रेमजाल में फंसाया और उनसे शादी कर शारीरिक शोषण किया.
गिरफ्तार होने वाले आरोपी की पहचान विल्लीवक्कम थाना क्षेत्र के राजाजी नगर निवासी लवली गणेश के रूप में की गई है. युवक को उसकी पत्नी की शिकायत के आधार पर विल्लीवक्कम महिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
मुकदमा दर्ज कराने वाली 20 वर्षीया पीड़ित महिला 2017 में फेसबुक के माध्यम से उसके संपर्क में आई थी. धीरे-धीरे उनके बीच संबंध विकसित हुए और बीते पांच दिसंबर को गणेश ने एक सुनसान जगह पर उससे झूठी शादी रचा ली और पत्नी बना लिया.
लड़की के माता-पिता को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने विलिवक्कम की महिला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनकी बेटी गणेश के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही और अंततः गणेश के साथ चली गई. पुलिस भी कोई कदम इसलिए नहीं उठा पाई क्योंकि दोनों वयस्क थे.
इस तरह से हुआ मामले का खुलासा
शादी के बाद दोनों विलिवक्कम के राजाजी नगर में किराए पर मकान लेकर पति-पत्नी की तरह रहने लगे. कुछ दिन बाद लवली गणेश एक 17 साल की किशोरी को घर ले आया और पत्नी से बोला कि यह हमारी नौकरानी है. इसके बाद वह उसी दिन किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. पत्नी को यह सब अटपटा लगा और जब उसने गणेश से इस व्यवहार के बारे में पूछा तो गणेश ने पत्नी को कमरे में बंद कर दिया.
कमरे में बंद करने के बाद गणेश ने शराब के नशे में उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. वह यहीं नहीं रुका बल्कि महिला को रस्सियों से बांधकर और कपड़े से उसका मुंह बंद करके उसका यौन उत्पीड़न करने लगा. गणेश की हैवानियत यहीं नहीं थमी और उसने पीड़ित पत्नी को अपनी प्रेमिका को एक साथ संबंध बनाने लिए मजबूर किया. साथ ही इसका वीडियो भी बनाया.
यह भी पढ़ें-निठारी कांड के 12 वें केस में सुरेंद्र कोली दोषी करार, मोनिंदर पंढेर बरी
किसी तरह बची महिला ने दर्ज कराई एफआईआर
महिला को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हुए गणेश ने स्वीकार किया कि उसने अब तक 11 लड़कियों से शादी की है और एक मानसिक रोगी की तरह व्यवहार करते हुए उसे अपने पुराने अश्लील वीडियो दिखाए.
हालांकि पीड़िता किसी तरह से उससे बच गई और उसने अपने माता-पिता के साथ विल्लीवक्कम महिला पुलिस से शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और उसकी जांच करने के लिए गणेश को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं के तहत गणेश को गिरफ्तार किया है.