दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिंघू बॉर्डर मर्डर केस में शनिवार काे तीन और आराेपी गिरफ्तार

पुलिस ने सिंघू बॉर्डर मर्डर केस में शनिवार काे तीन अन्य आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अब तक कुल चार लाेगाें काे गिरफ्तार किया जा चुका है.

सिंघू
सिंघू

By

Published : Oct 16, 2021, 7:09 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 10:11 PM IST

अमृतसर: सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह हत्याकांड मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है. सोनीपत एसपी ने जानकारी दी है कि दो और निहंग सिखों ने पुलिस के सामने आत्म समर्पण किया है. दोनों सिखों का नाम भगवंत सिंह और गोविंद सिंह बताया जा रहा है. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इन दोनों सिखों को अपनी कस्टडी में ले गई है.

अमृतसर ग्रामीण एसएसपी राकेश कौशल
ट्वीट
ट्वीट

आपको बता दें कि इसके पहले सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल पर एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में शनिवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि सिखों के निहंग से संबंधित नारायण सिंह को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु के पास अमरकोट गांव से गिरफ्तार किया.

इससे पहले शुक्रवार देर शाम सरबजीत सिंह नाम के निहंग सिख ने गिरफ्तारी दी थी. सोनीपत की एक अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार सरबजीत सिंह को शनिवार को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

इधर अमृतसर ग्रामीण एसएसपी राकेश कौशल ने कहा कि उसने कबूल किया है कि उन्होंने लखबीर को मार डाला. उसने कहा कि जब उसे बताया गया कि लखबीर ने गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया है, तो वह क्रोधित हो गया और उसका पैर काट दिया.

आपकाे बता दें कि पंजाब के तरन तारन जिले के मजदूर लखबीर सिंह का शव शुक्रवार को दिल्ली-हरियाणा सीमा पर एक अवरोधक से बंधा हुआ पाया गया था जहां नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे लोग डेरा डाले हुए हैं. सिंह का एक हाथ कटा हुआ मिला और शरीर पर धारदार हथियारों के कई घाव मिले.

इस वारदात के कुछ घंटों बाद निहंग सिख की तरह नीले कपड़े पहना एक व्यक्ति मीडिया के समक्ष पेश हुआ और दावा किया कि उसने सिखों के एक पवित्र ग्रंथ की बेअदबी के लिए पीड़ित को सजा दी.

इस पूरे मामले में कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral man death on Singhu border) हो रहे हैं. एक वीडियो में निहंग दावा कर रहे हैं कि इस शख्स को साजिश के तहत यहां भेजा गया था. जिसने भी इसको भेजा पूरी ट्रेनिंग के साथ भेजा था.

वीडियो में ये भी दावा किया जा रहा है कि शख्स ने यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप की बेअदबी करने की कोशिश की. जैसे ही निहंगों को इसका पता चला तो उन्होंने शख्स को पकड़ लिया. घसीटते हुए निहंग शख्स को मंच के पास ले गए. जहां निहंगों ने शख्स से पूछताछ की. शख्स से पूछा गया कि उसे किसने भेजा, कितने रुपये दिए और उसके गांव का नाम क्या है. खबर है कि इस दौरान निहंगों ने शख्स का हाथ कलाई से काट दिया. निहंगों ने शख्स का पैर भी काटा. वीडियो में निहंग इसका दावा भी करते सुनाई दे रहे हैं.

पढ़ें : सिंघु बॉर्डर पर युवक की हत्या का मामला : आरोपी निहंग सरबजीत को 7 दिन की रिमांड

Last Updated : Oct 16, 2021, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details