दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jammu And Kashmir : बडगाम में लश्कर के पांच आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार - Police arrest five LeT associates

जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस ने लश्कर ए तैयबा से जुड़े पांच आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से बरामद की गई आपत्तिजनक सामग्री की जांच की जा रही है.

Police arrests 05 terrorist associates of LeT in Budgam
बडगाम में लश्कर के पांच आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार

By

Published : Jul 12, 2023, 2:59 PM IST

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर कश्मीर के बडगाम जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े पांच आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. इस बारे में अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी. पुलिस ने सेना के साथ मिलकर बडगाम के खाग इलाके में पांच आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार किए गए आतंकियों में रऊफ अहमद वानी निवासी भटंगन खग, हिलाल अहमद बथिपोरा खाग. तौफीक अहमद डार नवरोज बाबा खाग, दानिश अहमद डार, शौकत अली डार बठिपोरा के रूप में हुई है. इन आतंकवादियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. बरामद की गई सामग्रियों को आगे की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में लिया गया है. वहीं पुलिस स्टेशन खाग में विभिन्न धाराओं के तरह केस दर्ज किया गया है.

इससे पहले सेना ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करने के साथ ही एक घुसपैठिया आतंकवादी मारा गिराया था. सेना के बयान में बताया गया कि 10 जुलाई की रात भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने एक ऑपरेशन में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया.

बयान में कहा गया, '10 जुलाई की आधी रात को नौशेरा में एलओसी पर तैनात भारतीय सेना ने एलओसी के पार से अपनी तरफ बढ़ रहे आतंकवादियों के एक समूह की संदिग्ध गतिविधि देखी. आतंकवादियों पर भारी और सटीक गोलीबारी की गई. एक आतंकवादी को किनारे पर गिरते हुए देखा गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए, उन्हें जंगल में छुपते हुए देखा गया. ऑपरेशन का क्षेत्र घना जंगल होने और खराब मौसम के कारण आतंकवादियों ने खुद को जंगल में छिपा लिया.

सेना अधिकारी ने कहा, 'अतिरिक्त सैनिकों को अंदर ले जाया गया और इलाके की घेराबंदी कर दी गई. खराब मौसम की स्थिति में भारी खनन वाले क्षेत्र में दो दिनों तक चले तलाशी अभियान के दौरान मारे गए एक आतंकवादी का शव, हथियारों का जखीरा बरामद किया गया.' उन्‍होंने कहा, 'शायद, अन्य घायल आतंकवादी जंगल का फायदा उठाकर नियंत्रण रेखा के पार वापस चले जाने में कामयाब रहे.

बरामद किए गए हथियारों में एक एके 47 राइफल, 175 राउंड के साथ तीन एके मैगजीन, एक 9 मिमी पिस्तौल, दो मैगजीन, चार हथगोले, संचार उपकरण, बड़ी मात्रा में खाने-पीने का सामान और कपड़े शामिल हैं. सतर्क भारतीय सेना ने अपनी त्वरित कार्रवाई से घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को खत्म कर दिया है. घुसपैठियों का मकसद राजौरी जिले में शांति भंग करना था.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: JKLF और हुर्रियत का पुनरुद्धार करने के आरोप में 10 गिरफ्तार

(एक्सट्रा इनपुट-एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details