खटीमा(उत्तराखंड):उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट मोड पर है. खासकर भारत नेपाल सीमा से सटे इलाकों में पुलिस और एसएसबी की ओर से लगातार गश्त की जा रही है. इसके अलावा सभी लोगों की सघनता के साथ चेकिंग भी की जा रही है.
अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद भारत नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट, खटीमा में एसएसबी और पुलिस कर रही गश्त - अतीक ताजा खबर
उत्तराखंड के तीन जिलों पिथौरागढ़, चंपावत और उधम सिंह नगर की सीमा नेपाल से लगती है. ऐसे में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद भारत नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खटीमा, झनकईया और बनबसा पुलिस की टीम एसएसबी के साथ मिलकर गश्त कर रही है. ताकि, कोई अवांछनीय तत्व भारत में न घुस सके.
गौर हो कि बीती रात यानी शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मेडिकल चेकअप के लिए ले जा रही थी. तभी कुछ युवकों ने दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर धारा 144 भी लागू किया गया है. वहीं, उत्तराखंड में भी भारत नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी ने सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस और एसएसबी के जवान भारत नेपाल बॉर्डर पर गश्त कर रहे हैं. साथ ही नेपाल बॉर्डर पर आने जाने वाले हर व्यक्ति की बारीकी से चेकिंग की जा रही है. खासकर संदिग्ध लोगों से पुलिस और एसएसबी पूछताछ भी कर है.
ये भी पढ़ेंःसच साबित हुई अतीक की आशंका, पहले ही बोल चुका था-हो सकती है मेरी हत्या
वहीं, खटीमा सीओ वीर सिंह ने बताया कि भारत नेपाल का बॉर्डर खुला हुआ है, जिस कारण यह बॉर्डर काफी संवेदनशील है. ऐसे में पुलिस की ओर से समय-समय पर बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों के साथ मिलकर भारत नेपाल सीमा पर गश्त की जाती है. बॉर्डर खुला होने के कारण कभी भी अवांछनीय तत्व भारत में नेपाल की सीमा से प्रवेश कर सकते हैं, इसलिए गश्त की जा रही है. साथ ही हर आने जाने वाले व्यक्ति की पुलिस और एसएसबी की ओर से सघन चेकिंग की जा रही है.