दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सर्च ऑपरेशन : गया में नक्सलियों ने जंगल में जवानों के घुसते ही किये कई IED विस्फोट - गया में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन

गया जिले के अति नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के सिंघवा गांव के जंगल में सीआरपीएफ (Search Operation Against Naxalite) के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया, जहां नक्सलियों ने एक के बाद एक कई आईईडी ब्लास्ट किये. आगे पढ़ें पूरी खबर....

search operation
सर्च ऑपरेशन

By

Published : Mar 26, 2022, 3:48 PM IST

गया: बिहार के गया जिले के अति नक्सल प्रभावित छकरबंधा थाना क्षेत्र (Chhakarbandha Police Station) के सिंघवा गांव के जंगल में बीती रातसर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (police and Naxali Encounter in gaya) हो गई. नक्सलियों ने खुद को सुरक्षा बलों से घिरता देख एक के बाद एक कई आईईडी ब्लास्ट किये. उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने भी नक्सलियों पर लगातार फायरिंग की. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले. राहत की बात यह रही कि इस मुठभेड़ के दौरान कोई भी सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं हुआ.

पढ़ेंः माओवादी नेता ने महिला सदस्यों का किया यौन शोषण : तेलंगाना पुलिस

सर्च अभियान पर निकले थे जवान :इस संबंध में सीआरपीएफ कमांडेंट निशित कुमार ने बताया कि देर रात डुमरिया प्रखंड के सिंघवा गांव के जंगल में सीआरपीएफ के जवान सर्च अभियान में निकले थे. उसी समय जंगल में नक्सलियों ने बारी-बारी से 10 से ज्यादा आईईडी ब्लास्ट किये. इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद नक्सली खुद को सुरक्षाकर्मियों से घिरता हुआ देख अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है, जो आने वाले समय में भी चलता रहेगा.
पढ़ें-आयोग नहीं बता पाया किसने जलाए 250 वनवासियों के घर, तत्कालीन आईजी कल्लूरी को क्लीनचिट!
बता दें कि इन दिनों प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ का सर्च अभियान लगातार जारी है, बिहार के 10 अति नक्सल प्रभावित इलाके गया, जहानाबाद, मुंगेर, लखीसराय, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, जमुई और बांका को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले 7 जिलों पटना, शिवहर, सीतामढ़ी, भोजपुर, बगहा, खगड़िया और बेगूसराय को नक्सल मुक्त घोषित किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details