अमृतसर:बीएसएफ और पुलिस ने पाकिस्तान से ड्रोन के साथ भेजी गई दो किलो हेरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. बताया जाता है कि अमृतसर के बलचिविंड गांव के एक किसान ने खेत में ड्रोन को देखा. किसान फसल काट रहे किसान ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस अधिकारियों ने इसकी सूचना बीएसएफ के अधिकारियों को दी. इसके बाद बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस और बीएसएफ के अफसरों ने गांव में तलाशी अभियान चलाया. वहीं लोपोके थाने की पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि इससे पहले महवा गांव में फसल कटाई के दौरान चीन निर्मित ड्रोन मिला था. इस ड्रोन पर मेड इन चाइना का लेबल लगा हुआ था. पंजाब के सीमावर्ती गांवों में आए दिए पाकिस्तान के द्वारा भेजे जाने वाले ड्रोन की जानकारी सामने आती रहती है, लेकिन बीएसएफ के सक्रिय रहने की वजह से वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहा है.
इससे पहले बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को भगाने में सफलता हासिल की थी. साथ ही जवानों ने सर्चिंग के दौरान खेतों से करीब 21 करोड़ की हेरोइन बरामद की थी. इस बारे में बीएसएफ ने बताया था कि अटारी बॉर्डर के पास धनोआ कलां में बीएसएफ के जवान गश्त कर रहे थे, तभी भारतीय जवानों को एक ड्रोन की आवाज सुनाई दी. इस पर जवानों ने ड्रोन की आवाज की दिशा में गोलियां चलाईं थीं. कई राउंड फायरिंग के बाद ड्रोन एक पैकेट गिराकर सीमा पर भाग गया था.
ये भी पढ़ें - BSF Fired on Pakistani Drone: बीएसएफ जवानों ने लगातार दूसरे दिन बरामद की 3 किलो हेरोइन, कीमत 21 करोड़
बीएसएफ ने अमृतसर में एक खेत से पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की -अमृतसर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट एक खेत से बीएसएफ के जवानों ने पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह खेप किसी ड्रोन द्वारा गिराई गई थी. अधिकारी ने एक बयान में बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर सेक्टर के सीमावर्ती गांव दाओके के बाहरी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. बयान में कहा गया है कि अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों ने दाओके में एक खेत से मादक पदार्थ के पांच पैकेट बरामद किए.