दिल्ली

delhi

टारगेट किलिंग को अंजाम देने के लिए श्रीनगर आया आतंकी चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Feb 19, 2022, 10:06 PM IST

Updated : Feb 20, 2022, 9:31 AM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को श्रीनगर शहर में एक आतंकवादी को गिरफ्तार (terrorist arrested) किया है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह एक टारगेट किलिंग (target killing) के लिए आया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि विशेष सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके से एक आतंकवादी को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया.

Police
टारगेट किलिंग

जम्मू:जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को श्रीनगर शहर में एक आतंकवादी को गिरफ्तार (terrorist arrested) किया है. इसके साथ ही पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ पुलवामा में भी 1 आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलवामा में विशेष सूचना पर रहमू इलाके में पुलिस 53RR और 183Bn CRPF द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

तलाशी के दौरान संयुक्त खोज दल द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन JeM के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान रोहमू पुलवामा निवासी मोहम्मद यूसुफ डार के पुत्र इरफान यूसुफ डार के रूप में हुई है. उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला बारूद 01 एके राइफल, 01 मैगजीन और 30 राउंड गोला बारूद बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें- Terrorism conspiracy case: जम्मू कश्मीर व राजस्थान में NIA की छापेमारी, 28 गिरफ्तार

इसी तरह की कार्रवाई में पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त पार्टी ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान श्रीनगर के ईदगाह इलाके में निलो कुलगाम निवासी मुश्ताक अहमद भट के बेटे जुनैद मुश्ताक भट के रूप में हुई है. सूत्रों ने कहा कि आतंकवादी कुलगाम जिले का है और वह श्रीनगर शहर में एक टारगेट किलिंग के लिए आया था. सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी से पूछताछ जारी है और जैसे ही और अधिक जानकारी सामने आएगी, उनकी ओर से मीडिया के साथ और तथ्य साझा किए जाएंगे.

Last Updated : Feb 20, 2022, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details