कोलकाता : वामपंथी छात्र संगठन और डीवाईएफआई के युवा विंग के कार्यकर्ता मोइदुल मिद्दा की मौत के बाद काफी बवाल मचा. पुलिस मुर्दाघर के सामने भीड़ इकट्ठा होने लगी और दूसरी ओर वामपंथी छात्र उसी समय विरोध करने के लिए दिनेश मजूमदार इमारत के सामने इकट्ठा हो रहे थे. पुलिस का आरोप है कि वामपंथी छात्र पुलिस के साथ हाथापाई पर उतारू हो गए.
पं. बंगाल : पुलिस अधिकारी पर हमला, वर्दी फाड़ी - डीवाईएफआई के युवा विंग के कार्यकर्ता मोइदुल मिद्दा की मौत
वामपंथी छात्र संगठन और डीवाईएफआई के युवा विंग के कार्यकर्ता मोइदुल मिद्दा की मौत के बाद काफी बवाल मचा है. पुलिस का आरोप है कि छात्रों ने पुलिस अधिकारी पर भी हमला किया है.
![पं. बंगाल : पुलिस अधिकारी पर हमला, वर्दी फाड़ी Police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10641835-711-10641835-1613409158485.jpg)
Police
पं. बंगाल : डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारी पर किया हमला
यह भी पढ़ें-बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
पुलिस का यह भी आरोप है कि डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा बिना उकसावे के पुलिस अधिकारी पर हमला किया गया. उन्हें पीटा गया और उनकी वर्दी फाड़ दी गई.