दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

High Alert In Karnataka: केरल में धमाकों के मद्देनजर कर्नाटक सीमा पर पुलिस अलर्ट: गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर - Police alert on Karnataka border

केरल के एर्नाकुलम में हुए धमाकों के मद्देनजर कर्नाटक-केरल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर ने दशहरा पर्व को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के इंतजाम बढ़ान के निर्देश दिए हैं. Kerala Blast, Kerala Convention Blast, Karnataka Home Minister.

Karnataka Home Minister Dr. G. Parameshwara
कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 7:28 PM IST

मंगलुरु (कर्नाटक): केरल के एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोटों के बाद कर्नाटक राज्य में हाई अलर्ट कर दिया गया है. कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर ने कहा कि केरल में हुए भयानक विस्फोट के मद्देनजर पुलिस विभाग को केरल-कर्नाटक सीमा पर अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है.

रविवार को कर्नाटक के मंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए परमेश्वर ने कहा कि पुलिस महानिदेशक और आईजीपी को सीमा पर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही केरल सीमा पर सुरक्षा और निगरानी बढ़ाई जाएगी. परमेश्वर ने कहा कि दशहरा के मौके पर मैसूर, कोडागु और मंगलुरु में धमकियों के मद्देनजर इन तीनों जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके लिए आवश्यक कदम उठाये गये हैं.

परमेश्वर ने आगे कहा कि 'हाल ही में हम बढ़ते साइबर अपराध की पृष्ठभूमि में सॉफ्टवेयर विकसित कर रहे हैं. हम इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर विकसित करने के लिए कदम उठा रहे हैं.'

वहीं, राज्य में 2021 पीएसआई भर्ती घोटाले के बाद पुलिस विभाग में कोई भर्ती नहीं होने के सवाल पर परमेश्वर ने कहा कि 'हमने अदालत को इस पर सरकार की राय से अवगत करा दिया है और हमने परीक्षा और आयोजित की जाने वाली अन्य प्रक्रियाओं के बारे में बताया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details