मंगलुरु (कर्नाटक): केरल के एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोटों के बाद कर्नाटक राज्य में हाई अलर्ट कर दिया गया है. कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर ने कहा कि केरल में हुए भयानक विस्फोट के मद्देनजर पुलिस विभाग को केरल-कर्नाटक सीमा पर अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है.
रविवार को कर्नाटक के मंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए परमेश्वर ने कहा कि पुलिस महानिदेशक और आईजीपी को सीमा पर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही केरल सीमा पर सुरक्षा और निगरानी बढ़ाई जाएगी. परमेश्वर ने कहा कि दशहरा के मौके पर मैसूर, कोडागु और मंगलुरु में धमकियों के मद्देनजर इन तीनों जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके लिए आवश्यक कदम उठाये गये हैं.