दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धर्मगुरु कालीचरण पर पुलिस ने कसा शिकंजा, FIR में बढ़ाई धाराएं - रायपुर धर्म संसद में विवादित बयान

धर्मगुरू कालीचरण की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब पुलिस ने उनके केस में कई अन्य धाराएं जोड़ दी हैं. कालीचरण ने महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित बयान (Controversial statement on Mahatma Gandhi) दिया था. जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

Kalicharan
धर्मगुरु कालीचरण

By

Published : Dec 29, 2021, 10:21 PM IST

रायपुर/बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के धर्म संसद में महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी (objectionable remarks on mahatma gandhi) मामले में रायपुर पुलिस ने कालीचरण महाराज के खिलाफ अतिरिक्त धाराएं जोड़ दी है. पुलिस ने कालीचरण पर नफरत, धार्मिक व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने संबंधी धाराएं जोड़ी है. पुलिस ने मंगलवार की देर रात 153 ए और 295 ए के तहत धाराएं जोड़ी गई हैं. इससे पहले कालीचरण के खिलाफ 294 और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

गौरतलब है कि कालीचरण महाराज ने एक कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान (Controversial statement on Mahatma Gandhi) दिया था. इसके बाद उन्होंने पुलिस तथा सरकार को चुनौती भरा वीडियो भी वायरल किया था. जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसमें अब पुलिस ने अतिरिक्त धाराएं जोड़ दी है. इससे कहीं ना कहीं अब कालीचरण की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि रायपुर पुलिस उनकी तलाश के लिए दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश रवाना हो गई है.

धर्मगुरू कालीचरण की बढ़ी मुश्किलें

सरगर्मी से तलाश रही 14 सदस्यीय पुलिस की टीम

सूत्रों की मानें तो कालीचरण की तलाश के लिए 14 सदस्यीय टीम रवाना हुई है. दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत अन्य ठिकानों पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है. कालीचरण द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करने के बाद पुलिस उनके मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करके कोल्हापुर पहुंची, लेकिन कालीचरण महाराज वहां नहीं मिले.

ये भी पढ़ें:स्वरूप में बदलाव के साथ कोरोना के मामले बढ़ रहे, सबको सतर्क रहने की जरूरत : शाह

धर्म संसद नहीं, यह अधर्म संसद था- सुरेंद्र शर्मा

बिलासपुर पहुंचे कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री सुरेंद्र शर्मा ने कालीचरण विवादित बयान मामले में कालीचरण पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कालीचरण के काले कारनामे हैं. धर्म संसद में राष्ट्र पिता का अपमान कर धर्म संसद, अधर्म संसद बन गया है. कालीचरण ने आसमान में थूकने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री को स्वीकार करना चाहिए कि नोटबंदी नाकाम रही : ओवैसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details