दिल्ली

delhi

पोलैंड की महिला को इंस्टा पर झारखंड के युवक से हुआ प्यार, बेटी के साथ चली आई सात समंदर पार

By

Published : Jul 19, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 12:33 PM IST

पोलैंड की एक महिला को इंस्टाग्राम पर झारखंड के हजारीबाग के एक युवक से प्यार हो गया. वह महिला अपनी बेटी के साथ प्रेमी से मिलने सात समंदर पार चली आई. अब अपने प्रेमी को भी साथ पोलैंड ले जाना चाहती है.

poland woman falls in love with Jharkhand youth on instagram
poland woman falls in love with Jharkhand youth on instagram

देखें वीडियो

हजारीबाग: पोलैंड की एक महिला इंस्टाग्राम पर झारखंड के एक युवक के साथ चैटिंग करते हुए उससे इस कदर मोहब्बत कर बैठी कि वह अपनी छह साल की बेटी के साथ सात समंदर पार उसके घर पहुंच गई है.

महिला का नाम पोलाक बारबरा है, जो इन दिनों हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत खुटरा गांव में अपने प्रेमी मो. शादाब के घर में रह रही है. बारबरा और शादाब दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं. बारबरा का अपने पति से तलाक हो चुका है. वह चाहती हैं कि शादाब उससे शादी कर उसके साथ पोलैंड में सेटल हो जाए. बारबरा की उम्र 45 वर्ष है जबकि उसका प्रेमी शादाब 35 साल का है.

इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती 2021 में हुई थी. चैटिंग करते हुए दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत करने लगे. बारबरा ने भारत आने के लिए वीजा अप्लाई किया. लंबी प्रक्रिया के बाद कुछ दिनों पहले वीजा मिलते ही वह हजारीबाग पहुंची. कुछ रोज होटल में रहने के बाद वह पिछले पांच दिनों से शादाब के गांव में उसके घर में रह रही है.

हालांकि, गांव पहुंचते ही उसे गर्मी ने इस कदर परेशान किया कि शादाब को दो एसी लगाना पड़ा. विदेशी मेहमान के लिए एक नया कलर टीवी भी लगाया गया है. खास बात यह है कि शादाब की प्रेमिका उसके घर में घरेलू कामकाज में हाथ भी बंटा रही है. वह गाय का गोबर और कचड़ा भी साफ कर रही है. बारबरा को देखने के लिए उसके घर पर रोज सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं. इससे वह परेशान हो उठी है. वह कहती हैं कि हिन्दुस्तान उसे बेहद खूबसूरत देश लगा है. यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं, लेकिन जब लोग दिन भर हमें घेरे रहते हैं तो परेशान हो जा रही हूं.

विदेशी महिला के गांव पहुंचने की खबर पाकर हजारीबाग मुख्यालय के डीएसपी राजीव कुमार और इलाके के दारोगा अभिषेक कुमार ने खुटरा पहुंचकर बारबरा से बातचीत की. उसने पुलिस अधिकारियों को अपना वीजा दिखाया. बारबरा ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में अपने देश लौट जाएंगी. उनकी कोशिश होगी कि शादाब को पोलैंड का वीजा दिलवा सकें. बारबरा वहां नौकरी करती हैं. उनके पास बंगला-गाड़ी सब कुछ है.

शादाब ने हार्डवेयर नेटवर्किंग में डिप्लोमा हासिल किया है. वह कहता है कि करियर की तलाश में वह पोलैंड जाना चाहता है. उसकी भी इच्छा है कि बारबरा के साथ उसकी शादी हो जाए.

इनपुट- आईएएनएस

Last Updated : Jul 20, 2023, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details