नई दिल्ली/ चेन्नई :तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती (Subramania Bharati) की पुण्यतिथि तमिलनाडु में 'महाकवि' दिवस के रूप में मनाई गई. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें याद किया.
पीएम मोदी ने कहा कि 'आज भारत के महान दार्शनिक और स्वतंत्रता सेनानी 'सुब्रमण्य भारती' जी की 100वीं पुण्यतिथि है. आज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में सुब्रमण्यम भारती के नाम से एक चेयर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. तमिल शिक्षा पर सुब्रमण्य भारती चेयर बीएचयू के फैकल्टी ऑफ आर्ट्स में स्थापित होगी.
स्टालिन समेत अन्य नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि
उधर, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और नेताओं ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर 'महाकवि' सुब्रह्मण्य भारती को उनकी 100वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. स्टालिन ने कैबिनेट के अपने सहयोगियों के साथ मिलकर प्रतिष्ठित कवि की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की जो यहां कामराजर सलई पर उनकी आदम कद प्रतिमा के करीब रखी गई थी और उनकी निर्भीकता को दर्शाने वाले लोकप्रिय काव्यांशों को ट्वीट किया. गीत 'अच्चामिलाई' का संदर्भ देकर स्टालिन ने लोगों के बीच अपनी लेखनी एवं कविताओं से स्वतंत्रता के लिए जुनून जगाने की भारती की प्रयासों की सराहना की.
लोक निर्माण मंत्री ई वी वेलु, उद्योग मंत्री थंगम थेनारासु, स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रह्मण्यम, हिंदू धार्मिक एवं परोपकार कार्य मंत्री पी के सेकर बाबू और पार्टी के सांसदों कनिमोई, तामिगझाची थंगापांडियन, विधायक जेएमएच हसन मौलाना ने भी भारती को श्रद्धांजलि दी. अन्नाद्रमुक सह-संयोजक एवं नेता प्रतिपक्ष के पलानीस्वामी ने श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि भारती के गीतों ने स्वतंत्रता के लिए जुनून जगाया, वह महिला अधिकारों के लिए लड़े और ऐसे समाज सुधारक थे जिन्होंने जातिवाद के खिलाफ जागरूकता पैदा की.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष वनति श्रीनिवासन और पार्टी के कई अन्य लोगों ने यहां भारती के स्मारक पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित किए. तमिलनाडु कांग्रेस कमिटी एवं पीएमके संस्थापक डॉ एस रामादास ने भी भारती की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.