लखनऊ :उत्तर प्रदेश में जहां विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियों ने सियासी बिसात बिछानी शुरू कर दी है, वहीं बयानबाजियों का दौर भी तेज़ हो गया है. इसी बयानबाजी के बीच प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा भी कूद पड़े हैं. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुनव्वर राणा ने कहा कि अगर असदुद्दीन ओवैसी की मदद से योगी दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे तो वह यूपी छोड़ कलकत्ता चले जाएंगे.
मुनव्वर राणा ने योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पांच वर्ष से योगी आदित्यनाथ ने आतंक मचा रखा है. आतंकवादी मुसलमानों को बोल देते हैं. कहा कि योगी आदित्यनाथ को मज़ा आता है जब मुसलमान परेशान होते हैं. असदुद्दीन ओवैसी को अगर मुख्यमंत्री बनना या बनाना है तो तेलंगाना में पहले बनाकर दिखाएं.
उन्होंने कहा कि अगर ओवैसी की मदद से दोबारा योगी मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह कलकत्ता चले जाएंगे. कहा कि कोरोना में हिन्दू-मुसलमान ने एक दूसरे की इतनी मदद की जिससे दोनों के बीच की दूरियां मिटीं. दोनों ही धर्म करीब आए. लेकिन इस बीच एक नारा लगने लगा कि शेर आया शेर आया.
शायर मुनव्वर राणा से खास बातचीत. ओवैसी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हैदराबाद में तो गधे पैदा होते हैं. शेर तो मैसूर में पैदा हुआ था, जिसे शेर-ए-मैसूर कहा जाता है. उन्होंने कहा कि शेर उत्तर प्रदेश में भी पैदा हुए जैसे ब्रिगेडियर उस्मान और वीर अब्दुल हमीद.
प्रियंका गांधी के दौरे पर बोले मुनव्वर राणा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के यूपी दौरे पर राणा ने कहा कि जितना यूपी में टक्कर बढ़ेगा, उतना मुसलमानों का नुकसान होगा. सभी को एक कमरे में बैठकर उत्तर प्रदेश का मुस्तक़बिल तय कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने कभी भी फरमाइश नहीं की कि उनका ही मुख्यमंत्री हो. राणा ने कहा कि पहले ओवैसी हैदराबाद में अपना सीएम बनाएं, उसके बाद केरल, कर्नाटक और साउथ के अन्य प्रदेशों में जीत दर्ज कराकर दिखाएं.
जनसंख्या नियंत्रण कानून पर दिया बड़ा बयान
यूपी में योगी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की बात पर कहा कि कांग्रेस की सरकार नसबंदी के नाम पर चली गई थी. पूरे देश में हल्ला हुआ था कानून का लेकिन जब हमने अपने सैकड़ों जानने वालों से पूछा तो सबने कहा कि किसी की भी नसबंदी नहीं कराई गई. देश में कांग्रेस के खिलाफ इस कानून को लेकर हवा बनाई गई और इंदिरा गांधी की सरकार चली गई.
मुनव्वर राणा ने कहा कि उस वक्त आबादी 55 करोड़ थी. अगर उस वक्त आबादी नियंत्रित कर ली जाती तो अब 80 करोड़ लोग होते, लेकिन आज 140 करोड़ लोग मौजूद हैं. मुनव्वर राणा ने कहा कि मुसलमान इसलिए ज़्यादा बच्चे पैदा करते हैं क्योंकि उनके एक बच्चे को तो एनकाउंटर में मरवा दिया जाता है, एक कोरोना या किसी और बीमारी में मर जाता है.
ATS को भी कटघरे में खड़ा किया
एटीएस की ताबड़तोड़ कार्रवाई पर मुनव्वर राणा ने कहा कि यह एक शर्मनाक कृत्य है. मुसलमानों के साथ आतंकवादी शब्द जोड़ दिया गया है. दूसरा कोई भी कुछ जुर्म करे तो वह आतंकवादी नहीं है. लेकिन मुसलमान अगर कूकर भी खरीद लाए तो वह आतंकवादी बता दिया जाता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हमने कुछ रोज पहले ही एक कूकर खरीदा था, लेकिन उसको हाथ जोड़कर दुकानदार को वापस कर दिया है, क्योंकि हमें खुद को आतंकवादी नहीं कहलवाना.
पढ़ेंःमुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा मामले में यूपी सरकार ने कोर्ट को दी ये जानकारी, अब होगी बड़ी कार्रवाई