दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Poet Anamika Ambar के परिवार को मिल रहीं धमकियां, कवयित्री ने दर्ज कराई FIR, पढ़िए डिटेल - मेरठ न्यूज

मशहूर कवयित्री अनामिका जैन अंबर के पोस्ट (Anamika Amber controversial post) से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कवयित्री ने इस मुद्दे पर विस्तार से बातचीत की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 9:50 PM IST

मशहूर कवयित्री अनामिका जैन अंबर ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

मेरठ :मशहूर कवयित्री अनामिका अंबर ने भोपाल में राजा भोज की प्रतिमा के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. इस पर लोगों ने आपत्ति जताते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. इस पर कवयित्री ने माफी भी मांगी थी. अब ये विवाद कवयित्री के परिवार तक आ पहुंचा है. उनके परिवार को धमकियां दी जा रहीं हैं. अनामिका और उनके पति ने जान का खतरा बताते हुए मेरठ के सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. रविवार को इस मुद्दे को लेकर कवयित्री से ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

राजा भोज की मूर्ति के साथ किया था पोस्ट :दरअसल पूरा मामला कवयित्री के द्वारा राजा भोज की मूर्ति के साथ एक पोस्ट को लेकर है. पोस्ट में कवयित्री ने लिखा था कि 'कहां राजा भोज कहां गंगू तेली'. उनकी इस पोस्ट पर तेली समाज ने नाराजगी जताई थी. सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें ट्रोल भी किया गया. हालांकि पोस्ट को एक घंटे अंदर ही उन्होंने सोशल मीडिया से हटा भी दिया था. हालांकि इसके बावजूद कुछ लोगों ने स्क्रीन शॉट रख लिए थे. बाद में कवयित्री ने माफी भी मांग ली थी. इसके बावजूद कुछ लोग उन्हें निशाना बनाते रहे. अनामिका ने बताया कि उनके परिवार को जान से मारने की धमकी फोन करके दी जा रही है. उन्होंने पति के साथ थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है.

फोन पर आ रहे धमकी भरे संदेश :अनामिका अंबर ने ईटीवी भारत को बताया कि उनके पति सौरभ जैन सुमन के फोन पर लोग उन्हें धमकी भरे संदेश भेज रहे हैं. अश्लील पोस्ट भी कर रहे हैं. अनामिका ने कहा कि उन्होंने पोस्ट को गलत मंशा से डाला ही नहीं था. कुछ लोग उनके विरोध में हैं, वही मामले को जबरन तूल देने की कोशिश कर रहे हैं. सभी जानते हैं कि देश के प्रधानमंत्री के लिए उनके ह्रदय में कितना सम्मान है, इसके बावजूद एक मुहावरा लिखने पर मामले को बिना वजह तूल दे रहे हैं. अनामिका ने कहा कि वे और उनका परिवार तनाव में है. उन्हें सुरक्षा की जरूरत है.

नेहा सिंह राठौर के गीत का दिया था जवाब :गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर के 'यूपी में का बा' गीत के जवाब अनामिका ने 'यूपी में बाबा' गीत लिखा था. इससे वह सुर्खियों में आ गईं थीं. उनपर एक समाज विशेष को अपमानित टिप्पणी करने का आरोप लगाकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. झांसी के एक अधिवक्ता ने कवयित्री को साहू समाज का अपमान करने का आरोप लगाकर नोटिस भिजवाया है.

विरोध में लोग कर रहे कमेंट :कवयित्री अनामिका जैन के पति सौरभ जैन सुमन ने कहा कि उनके नंबर पर काफी धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. कुछ लोग मैसेज भेजकर भी धमकी दे रहे हैं. अनामिका ने कहा कि उन्होंने किसी पर कोई टिप्पणी नहीं की थी, उन्होंने एक मुहावरा समझकर ही पोस्ट को डाला था. उन्हें अब परेशान किया जा रहा है. उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भद्दे कमेंट किए जा रहे हैं. टिप्पणी करने वाले ये भूल गए हैं कि वह एक महिला हैं. मैनेजर को फोन कर धमकी दी गई. पुलिस को साक्ष्य दे दिए गए हैं. बुंदेलखंड के ललितपुर जनपद में जन्मी कवियत्री अब मेरठ में अपने पति संग रहती हैं.

यह भी पढ़ें :विवादों में फंसी कवयित्री अनामिका जैन अंबर, अधिवक्ता ने भेजा कानूनी नोटिस, ये है पूरा मामला

गायिका अनामिका अंबर ने दिया 'यूपी में का बा' गीत का जवाब, लाखों में पहुंचा व्यूज

ABOUT THE AUTHOR

...view details