नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में प्रकाशित उस मीडिया रिपोर्ट को शनिवार को 'गलत' बताया, जिसमें देश में न्यूमोकोकल टीकों (pneumococcal vaccines in India) की कमी होने का दावा किया गया है. मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के पास न्यूमोकोकल टीकों की 70.18 लाख से अधिक खुराक उपलब्ध हैं.
महाराष्ट्र के प्रदेश टीकाकरण अधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से प्रकाशित खबर में कहा गया था कि निविदा प्रक्रिया में देरी के कारण देशभर में हजारों बच्चों का न्यूमोकोकल टीकाकरण कार्यक्रम एक महीने से अधिक समय से बाधित है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, 'मीडिया रिपोर्ट गलत तथ्यों पर आधारित है और यह सही जानकारी नहीं प्रदान करती है.' बयान के मुताबिक, 'सात अक्टूबर 2022 तक उपलब्ध डाटा के अनुसार, देश में न्यूमोकोकल टीकों की पर्याप्त खुराक मौजूद हैं. राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के पास न्यूमोकोकल टीकों की कुल 70,18,817 उपलब्ध हैं. इनमें महाराष्ट्र के पास उपलब्ध 3,01,794 खुराक शामिल हैं.'
मंत्रालय ने कहा, 'स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी और सितंबर के बीच सरकार द्वारा सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को न्यूमोकोकल टीकों की कुल 3,27,67,028 खुराक की आपूर्ति की गई थी. इसमें महाराष्ट्र में इस्तेमाल टीके की 18,80,722 खुराक शामिल हैं.'