नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने मंगलवार को कहा कि उसने त्योहारी मौसम (festival season) की अपनी पेशकश के तहत खुदरा उत्पादों से सभी सेवा शुल्क (service charges) और प्रसंस्करण शुल्क हटा दिए हैं.
पीएनबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने ग्राहकों को ऋण की उपलब्धता और वहनीयता बढ़ाने के लिए एक फेस्टिवल बोनान्जा ऑफर (festival bonanza offer) शुरू किया है.
बैंक अब 'होम लोन' पर 6.80 प्रतिशत और 'कार लोन' पर 7.15 प्रतिशत से शुरू होने वाले आकर्षक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
पीएनबी ने कहा कि त्योहारी सीजन की अपनी पेशकश के तहत वह होम लोन, कार लोन, मायप्रॉपर्टी लोन, पर्सनल लोन, पेंशन लोन और गोल्ड लोन जैसे खुदरा उत्पादों पर सभी सेवा शुल्क/प्रसंस्करण शुल्क और दस्तावेजीकरण शुल्क (documentation charges) हटा देगा.