मुंबई : मुंबई में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 13 हजार करोड़ रुपये के कथित पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (pnb-scam) में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी (Mehul Choksi) के सहयोगी धनेश सेठ को जमानत दे दी.
न्यायाधीश वीसी बार्डे ने सोमवार को जमानत प्रदान की, लेकिन आदेश का विवरण मंगलवार को उपलब्ध हुआ. इस साल की शुरुआत में इस मामले में दायर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूरक आरोप पत्र में सेठ आरोपी के रूप में नामजद था.
अदालत ने आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बाद उसे पेश होने का निर्देश दिया था, जिसके बाद वह सोमवार को अदालत में पेश हुआ और जमानत की अर्जी दाखिल की. उसके वकील विजय अग्रवाल ने दलील दी कि उनके मुवक्किल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. यही वजह है कि इससे पहले उन्हें आरोपी नहीं दिखाया गया. यहां तक कि अब भी एजेंसी को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला.