जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीकर दौरे पर आने से पहले ही राजस्थान की सियासत गरमा चुकी है. आज सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर पर लिखा कि प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मोदी के सीकर कार्यक्रम के दौरान उनके 3 मिनट के भाषण का कार्यक्रम हटा दिया गया है, राजनीतिक तंज कसते हुए गहलोत में इन परिस्थितियों में प्रधानमंत्री से राजस्थान के हक में 5 मांगें भी रख दी. इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मुख्यमंत्री के ट्वीट पर जवाब आया और पूरे मसले पर मुख्यमंत्री कार्यालय की सूचना को ही जिम्मेदार बता दिया गया.
गहलोत ने किया था यह ट्वीट :प्रधानमंत्री के दौरे वाली सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से किए गए ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के साथ-साथ गहलोत के भाषण को हटाए जाने की की बात कही गई थी. गहलोत ने लिखा था कि उन्हें इस बात का खेद है कि वे अपने भाषण को हटाए जाने के कारण प्रधानमंत्री का स्वागत नहीं कर सकेंगे. इस ट्वीट में गहलोत ने पीएम मोदी के सामने राजस्थान से जुड़े पांच मुद्दों को भी रखा था. जिनमें अग्निवीर योजना, किसान कर्ज माफी, ईआरसीपी और जातिगत जनगणना जैसे मुद्दे अहम है.