दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PMMVY Scheme : योजना के तहत मिलता है इतने रुपयों का नकद प्रोत्साहन, जानिए कौन है इसके लिए पात्र - महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

PMMVY के सफल कार्यान्वयन के लिए राज्यों व संघ राज्य क्षेत्रों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस, बैठकों और कार्यशालाओं के माध्यम से समय-समय पर समीक्षा की जाती है. Ministry of Women and Child Development ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में PMMVY के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए विभिन्न व्यवहार परिवर्तन संचार (BCC) आदि का संचालन किया जाता है.

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय - प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

By

Published : Mar 9, 2023, 7:33 AM IST

नई दिल्ली:महिला एवं बाल विकास मंत्रालय केंद्र प्रायोजित Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana ( प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ) के तहत 2.17 करोड़ से अधिक पात्र लाभार्थियों के बीच 9420.58 करोड़ रुपये (केंद्र और राज्य के हिस्से सहित) के मातृत्व लाभ का वितरण किया गया है. नामांकित लाभार्थियों की संख्या का राज्य व संघ राज्य क्षेत्र-वार विवरण, भुगतान किए गए मातृत्व लाभ के लाभार्थियों की संख्या और पीएमएमवीवाई के तहत वितरित की गई है.

PMMVY के तहत पात्र लाभार्थियों को 5 हजार के मातृत्व लाभ का वितरण योजना की शुरूआत से ही जारी है, जिसमें कोविड-19 महामारी की अवधि भी शामिल है. पात्र लाभार्थियों को तीन किस्तों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण ( DBT ) मोड में उनके आधार संख्या से जुड़े बैंक व डाकघर खातों में सीधे नकद प्रोत्साहन मिलता है. राज्यों व संघ राज्य क्षेत्रों को निधियां सांकेतिक लक्ष्यों और जारी की गई निधियों के उपयोग के आधार पर जारी की जाती हैं. Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana के तहत स्वीकृत की गई निधियों का वर्ष-वार और राज्य व संघ राज्य क्षेत्र-वार विवरण और पूर्वोत्तर क्षेत्र सहित रिपोर्ट किए गए उपयोग का विवरण तैयार किया गया है.

PMMVY के सफल कार्यान्वयन के लिए राज्यों व संघ राज्य क्षेत्रों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस, बैठकों और कार्यशालाओं के माध्यम से समय-समय पर समीक्षा की जाती है. योजना के कार्यान्वयन में राज्यों द्वारा सामना की जाने वाली परिचालन कठिनाइयों की रिपोर्ट की जाती है जिसको तकनीकी चर्चा और हैंडहोल्डिंग के माध्यम से संबोधित किया जाता है. योजना के कार्यान्वयन को तेज करने और राज्यों व संघ राज्य क्षेत्रों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पैदा करने के लिए मंत्रालय हर साल Matru Vandana Week ( मातृ वंदना सप्ताह ) भी मनाता है. Ministry of Women and Child Development ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पीएमएमवीवाई के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए विभिन्न व्यवहार परिवर्तन संचार (BCC) गतिविधियों जैसे प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, समाचार पत्र विज्ञापन, रेडियो जिंगल्स, सेल्फी अभियान, घर-घर अभियान, क्षेत्रीय स्तर पर सामुदायिक कार्यक्रम आदि का संचालन किया जाता है.

(आईएएनएस)

PM Bhartiya Janaushadhi Pariyojana : क्यों भारत को दुनिया की फार्मेसी कहा जाता है,जन औषधि केंद्र का स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details