दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PMLA केस : दिल्ली हाईकोर्ट से तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को नहीं मिली राहत - अभिषेक बनर्जी दिल्ली हाईकोर्ट

पीएमएलए मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को राहत देने से इनकार कर दिया है. अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी को भी अदालत से कोई राहत नहीं मिली. अदालत ने तीन दिनों के भीतर जवाब मांगते हुए मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर को तय की है.

दिल्ली हाईकोर्ट से तृणमूल सांसद अभिषेक
दिल्ली हाईकोर्ट से तृणमूल सांसद अभिषेक

By

Published : Sep 21, 2021, 5:15 PM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को दिल्ली उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिली है. हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में कथित कोयला घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को कोई भी राहत देने से मंगलवार को इनकार कर दिया.

रुजिरा ने इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली में पेशी के लिए जारी सम्मनों को रद्द करने का अनुरोध अदालत से किया था. अदालत ने ईडी से बनर्जी और उनकी पत्नी की याचिका पर तीन दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है. न्यायमूर्ति योगेश खन्ना ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 27 सितंबर तय की है.

केन्द्रीय एजेंसी ने अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को सम्मन भेजकर दिल्ली में आज तमाम दस्तावेजों के साथ उसके समक्ष पेश होने को कहा था. लेकिन पति-पत्नी ने अदालत में अर्जी देकर कहा था कि दोनों कोलकाता के रहने वाले हैं और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में जांच में सहयोग करने के लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-जानें एनडीए में महिलाओं के प्रवेश की अधिसूचना कब हाेगी जारी

निदेशालय ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि धन शोधन का राष्ट्रीय और बहु-राष्ट्रीय प्रभाव होता है और उसकी जांच किसी पुलिस थाने या क्षेत्र तक सीमित नहीं है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details