नई दिल्ली :केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पाण्डेय ने वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) के गोदामों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत मुफ्त वितरण के लिये 63.67 एलएमटी खाद्यान्न का उठाव कर लिया है.
सचिव ने कहा, बीते माह मई में 34 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने 63.57 एलएमटी खाद्दान्न में से 28 एलएमटी खाद्यान्न का वितरण 55 करोड़ लाभार्थियों के बीच कर दिया है. वहीं, जून में अबतक 1.3 एलएमटी खाद्यान्न 2.6 करोड़ लाभार्थियों को वितरित कर दिया है. अबतक खाद्य सब्सिडी के तौर पर 9,229 करोड़ रुपये दे दिये गए हैं.
इन राज्यों में 90 फीसदी खाद्दान्न वितरण
मई में आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, केरल, मणिपुर, सिक्किम, त्रिपुरा, बंगाल, उत्तर प्रदेश ने 90 फीसदी से अधिक खाद्यान्न का जरूरतमंदों को वितरित कर दिया है.
ये भी पढे़ं :यहां चमत्कारी पानी से कोरोना के इलाज की अफवाह पर उमड़ी भीड़, चार के खिलाफ FIR