दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वैश्विक तेल व गैस क्षेत्र के सीईओ व विशेषज्ञों से आज बातचीत करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए वैश्विक तेल और गैस क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) और विशेषज्ञों के साथ बातचीत करेंगे.

INTERACTION
INTERACTION

By

Published : Oct 19, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 2:30 AM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि यह छठी ऐसी वार्षिक बातचीत है, जो 2016 में शुरू हुई थी. इसमें तेल तथा गैस क्षेत्र के वैश्विक नेता शामिल होते हैं, जो इस क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों और भारत के साथ सहयोग तथा निवेश के संभावित क्षेत्रों का पता लगाने के लिए विचार-विमर्श करते हैं.

बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी आज शाम छह बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए तेल एवं गैस क्षेत्र के वैश्विक सीईओ और विशेषज्ञों से बातचीत करेंगे. इस बातचीत का व्यापक विषय स्वच्छ वृद्धि और संवहनीयता को बढ़ावा देना है.

पीएमओ के मुताबिक बातचीत के दौरान भारत में हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में खोज और उत्पादन को प्रोत्साहित करने, ऊर्जा आत्मनिर्भरता, गैस आधारित अर्थव्यवस्था, स्वच्छ और ऊर्जा कुशल समाधानों के जरिए उत्सर्जन में कमी, हरित हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था और जैव ईंधन उत्पादन में बढ़ोतरी जैसे क्षेत्रों पर चर्चा होगी.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी से मिलने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, कश्मीर समेत राष्ट्रीय मुद्दों पर कर रहे चर्चा

बयान में कहा गया कि प्रमुख बहुराष्ट्रीय निगमों और शीर्ष अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सीईओ और विशेषज्ञ इस चर्चा में भाग लेंगे. इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहेंगे.

(पीटीआई)

Last Updated : Oct 20, 2021, 2:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details