नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 'आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा' (Aatmanirbhar Bharat Swayampurna Goa) कार्यक्रम के लाभार्थियों और हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे. उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी.
प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भर भारत' के आह्वान से प्रेरित इस कार्यक्रम की शुरुआत एक अक्टूबर, 2020 को की गई थी. इस कार्यक्रम के तहत, राज्य सरकार के एक अधिकारी को 'स्वयंपूर्ण मित्र' के रूप में नियुक्त किया जाता है, जो एक नामित पंचायत या नगरपालिका का दौरा करता है और लोगों के साथ बातचीत करता है. अधिकारी कई सरकारी विभागों के साथ समन्वय करता है और यह सुनिश्चित करता है कि विभिन्न सरकारी योजनाएं और लाभ, पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध हों.