नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में आयोजित होने वाले वैश्विक आयुष निवेश एवं नवोन्मेष शिखर सम्मेलन का 20 अप्रैल को उद्घाटन करेंगे (Global AYUSH Investment and Innovation Conference). बेहतर निवेश आकर्षित कर भारत को वैश्विक आयुष गंतव्य बनाना इस कार्यक्रम का मकसद है. शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस तीन-दिवसीय सम्मेलन में उद्योग प्रमुखों, शिक्षाविदों और क्षेत्र के जानकर शामिल होंगे तथा परंपरागत चिकित्सा व्यववस्था को बढ़ावा देने के उपायों पर विचार करेंगे. वर्ष 2022 के लिए आयुष मंत्रालय का यह सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम है.
आयुष मंत्रालय के अनुसार इस सम्मेलन में कार्यशालाएं, गोलमेज बैठक, संगोष्ठी और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बैठक में 90 जाने-माने वक्ता शामिल होंगे. इसके अलावा आयुष उत्पादों का प्रदर्शन करने वाले भी इसमें शामिल होंगे. शिखर सम्मेलन में विदेशी राजनयिकों के अलावा विभिन्न उद्योगों एवं कंपनी जगत के प्रतिनिधि भी मौजूद होंगे. इस दौरान आयुष उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए कई पहल शुरू की जाएंगी.