दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गांधीनगर रेलवे स्टेशन के ऊपर बने 5-सितारा होटल का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

गुजरात सरकार ने बीते मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित गांधीनगर रेलवे स्टेशन के ऊपर बने एक नवनिर्मित पांच सितारा होटल और कई अन्य बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन 16 जुलाई को वर्चुअल तरीके से करेंगे.

PM will digitally
सितारा होटल का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

By

Published : Jul 14, 2021, 1:43 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 2:25 PM IST

हैदराबाद :पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 16 जुलाई को गांधीनगर रेलवे स्टेशन के उपर बने एक नवनिर्मित पांच सितारा होटल समेत कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. पुनर्विकास परियोजना और होटल का निर्माण कार्य जनवरी 2017 में प्रधान मंत्री द्वारा एक समारोह के बाद शुरू हुआ था.

सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नया लुक वाला स्टेशन और होटल बनकर तैयार है. 16 जुलाई को शाम चार बजे पीएम मोदी वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. इस लग्जरी होटल में 318 कमरे हैं और इसे एक निजी संस्था द्वारा संचालित किया जाएगा. सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह 7,400 वर्ग मीटर में फैला है और इसे 790 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.

16 जुलाई को 5-सितारा होटल का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

होटल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों की मेजबानी के लिए बनाया गया है, जो होटल के ठीक सामने स्थित एक सम्मेलन केंद्र महात्मा मंदिर में सेमिनार और सम्मेलनों के लिए आएंगे. विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सीएम विजय रूपानी और अन्य गणमान्य समारोह में उपस्थित होंगे. प्रधान मंत्री अहमदाबाद के साइंस सिटी में तीन अतिरिक्त परियोजनाओं, एक जलीय गैलरी, एक रोबोट गैलरी और एक प्रकृति पार्क का भी उद्घाटन करेंगे.

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार 264 करोड़ की लागत से बनी साइंस सिटी में जलीय गैलरी भारत का सबसे बड़ा एक्वेरियम है. जिसमें शार्क सहित समुद्री जीवन को प्रदर्शित करने के लिए 68 बड़े टैंक हैं. कुल मिलाकर, एक्वेरियम में लगभग 11,600 मछलियां और 188 विभिन्न प्रजातियों के समुद्री जानवर हैं,

विज्ञप्ति में कहा गया है कि गैलरी में समुद्री प्रजातियों को देखने के लिए 28 मीटर लंबी अंडरवाटर वॉकवे सुरंग भी है, एक अन्य आकर्षण रोबोटिक गैलरी है, जिसे 127 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और यह 11,000 वर्ग मीटर में फैला है. वही, इसमें 79 विभिन्न प्रकार के 200 से अधिक रोबोट हैं, जिनमें मानव जैसे शरीर और मशीन वाले ह्यूमनॉइड रोबोट शामिल हैं जो मनुष्यों के साथ बात-चीत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :क्रिप्टो करेंसी मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का केंद्र व सेबी को नोटिस

14 करोड़ रुपये की लागत से बना यह नेचर पार्क 20 एकड़ में फैला है, और इसमें जानवरों की प्रतिमाएं हैं. वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी गांधीनगर-वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन और गांधीनगर-वरेथा मेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. वह 266 किलोमीटर में फैले नई विद्युतीकृत मेहसाणा-वरेथा ब्रॉडगेज रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे, जो वडनगर (प्रधानमंत्री मोदी के गृहनगर) से होकर गुजरती है.

Last Updated : Jul 14, 2021, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details