नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजधानी स्थित प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर वह वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकरी दी. बायोटेक स्टार्टअप का आयोजन जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद जैव प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से किया गया है. यह दो दिवसीय आयोजन है जो 10 जून को समाप्त होगा. परिषद की स्थापना के 10 साल पूरा होने के अवसर पर इसका आयोजन किया गया है.
प्रधानमंत्री बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 का उद्घाटन करेंगे - Prime Minister will address
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजधानी स्थित प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर वह वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकरी दी.
पढ़ें : राष्ट्रपति कोविंद नौ से 11 जून तक जम्मू, हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे
इस एक्सपो का थीम 'बायोटेक स्टार्टअप नवोन्मेष: आत्मनिर्भर भारत की ओर' रखा गया है. यह एक्सपो उद्यमियों, निवेशकों, उद्योग जगत के नेताओं, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, निर्माताओं, नियामकों और सरकारी अधिकारियों को जोड़ने के एक मंच के रूप में कार्य करेगा. एक्सपो में 300 के करीब स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें स्वास्थ्य देखभाल, जिनोमिक्स, बायोफार्मा, कृषि, औद्योगिक जैव प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में जैव प्रौद्योगिकी के उपयोग को प्रदर्शित किया जाएगा.