नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 15वें सिविल सेवा दिवस के अवसर पर चिह्नित प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन और नवाचार के लिए क्रियान्वयन इकाइयों तथा केंद्रीय एवं राज्य संगठनों को लोक प्रशासन-2021 में उत्कृष्टता के लिए गुरुवार को पुरस्कार प्रदान करेंगे. कार्मिक मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कारों की स्थापना जिलों और केंद्र तथा राज्य सरकारों के संगठनों द्वारा लोगों के कल्याण के लिए किए गए असाधारण एवं अभिनव कार्यों को मान्यता देने के लिए की गई है.
पढ़ें: एयरपोर्ट बेचे नहीं जा रहे बल्कि उन्हें लीज पर दिया गया: ज्योतिरादित्य सिंधिया
इसमें कहा गया कि कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के तहत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) 20-21 अप्रैल को यहां दो दिवसीय सिविल सेवा दिवस समारोह का आयोजन कर रहा है. कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह बुधवार को उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. सरकार हर साल 21 अप्रैल को 'सिविल सेवा दिवस' के रूप में मनाती है, ताकि लोकसेवक नागरिकों के लिए खुद को फिर से समर्पित कर सकें और सार्वजनिक सेवा एवं कार्य में उत्कृष्टता के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को नवीनीकृत कर सकें.