दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री एनआईआईओ की सेमिनार को संबोधित करेंगे - पीएम मोदी एनआईआईओ संगोष्ठी

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली में नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन की सेमिनार 'स्वावलंबन' को संबोधित करेंगे.

PM to address NIIO Seminar 'Swavlamban' on 18th July
प्रधानमंत्री सोमवार को एनआईआईओ की सेमिनार 'स्वावलंबन' को संबोधित करेंगे

By

Published : Jul 17, 2022, 11:40 AM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (18 जुलाई) को शाम 4:30 बजे नई दिल्ली स्थित डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में एनआईआईओ (नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन) की सेमिनार 'स्वावलंबन' को संबोधित करेंगे. आत्मानिर्भर भारत का एक प्रमुख स्तंभ रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त कर रहा है.

इस प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित किये जानेवाले कार्यक्रम के दौरान प्रधान मंत्री 'स्प्रिंट चैलेंज' का अनावरण करेंगे. इसका उद्देश्य भारतीय नौसेना में स्वदेशी प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देना है. 'आजादी का अमृत महोत्सव' के एक भाग के रूप में एनआईआईओ, रक्षा नवाचार संगठन (डीआईओ) के साथ मिलकर भारतीय नौसेना में कम से कम 75 नई स्वदेशी प्रौद्योगिकियों/उत्पादों को शामिल करने का लक्ष्य रखा है. इस सहयोगी परियोजना का नाम स्प्रिंट (आईडीईक्स, एनआईआईओ और टीडीएसी के माध्यम से आर एंड डी में पोल-वॉल्टिंग का समर्थन) है.

ये भी पढ़ें- देश में मुफ्त रेवड़ी बांटने का कल्चर लाकर वोट बटोरने की कोशिश: पीएम मोदी

संगोष्ठी का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में भारतीय उद्योग और शिक्षाविदों को शामिल करना है. दो दिवसीय संगोष्ठी (18-19 जुलाई) उद्योग, शिक्षा, सेवाओं और सरकार को रक्षा क्षेत्र के लिए विचार करने और सिफारिशों के साथ एक साझा मंच पर आने के लिए एक अवसर प्रदान करेगी. नवाचार, स्वदेशीकरण, आयुध और विमानन को समर्पित सत्र आयोजित किए जाएंगे. संगोष्ठी का दूसरा दिन सरकार के सागर (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) के दृष्टिकोण के अनुरूप हिंद महासागर क्षेत्र में पहुंच का गवाह बनेगा.

(एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details