दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: इन्वेस्टर समिट में हिस्सा ले रहे पीएम मोदी - वाहन कबाड़ नीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में होने जा रहे निवेशक सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन वाहन कबाड़ नीति के तहत वाहन को कबाड़ में बदलने के बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए निवेश आमंत्रित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

इन्वेस्टर समिट में हिस्सा ले रहे पीएम मोदी
इन्वेस्टर समिट में हिस्सा ले रहे पीएम मोदी

By

Published : Aug 12, 2021, 2:44 AM IST

Updated : Aug 13, 2021, 11:27 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में इन्वेस्टर समिट में हिस्सा ले रहे हैं. इस समिट में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद हैं. इसके बाद पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि स्वैच्छिक वाहन आधुनिकीकरण कार्यक्रम या वाहन कबाड़ नीति के तहत वाहन को कबाड़ में बदलने के बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए निवेश आमंत्रित करने को लेकर इस निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

इसमें एक एकीकृत कबाड़ केंद्र के विकास के लिए अलंग में ‘शिप ब्रेकिंग’ उद्योग के साथ तालमेल पर भी गौर किया जाएगा. सम्मेलन का आयोजन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा गुजरात सरकार कर रही है.

गांधीनगर में आयोजित इस सम्मेलन में संभावित निवेशकों, उद्योग विशेषज्ञों के अलावा केंद्र एवं राज्यों के संबंधित प्रतिनिधि शामिल होंगे. बयान के अनुसार इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी उपस्थित रहेंगे.

पढ़ें - प्रधानमंत्री मोदी स्व-सहायता समूहों की महिला सदस्यों के साथ करेंगे संवाद

वाहन कबाड़ नीति का उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल और सुरक्षित तरीके से अनुपयुक्त और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चरणबद्ध तरीके से उपयोग से हटाने के लिए ढांचागत सुविधाओं को खड़ा करना है.

Last Updated : Aug 13, 2021, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details