नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अगस्त को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगे.
इस बैठक का विषय 'इंडिया@75:गवर्नमेंट एंड बिज़नेस वर्किंग टूगेदर फॉर आत्मनिर्भर भारत' है.
आपकाे बता दें कि सीआईआई की वार्षिक बैठक दो दिन के लिए 11-12 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इस बैठक को विशेष अंतर्राष्ट्रीय अतिथि वक्ता के तौर पर सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री और आर्थिक नीतियों के लिए समन्वय मंत्री हेंग स्वी कीत भी संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें :UNSC में मोदी ने कहा- समुद्री रास्ते इंटरनेशनल ट्रेड की लाइफलाइन, बताए पांच सिद्धांत
इस आयोजन में मंत्रीगण, वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद् और भारतीय उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधि भी भाग लेंगे.