दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल ने गुजरात में शराब पकड़े जाने पर पीएम से पूछे ये तीखे सवाल - नरेंद्र मोदी न्यूज़

गुजरात में पिछले कुछ महीनों में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ पकड़े गए हैं. इसे लेकर सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई तीखे सवाल किये. पढ़ें पूरी खबर...

rahul gandhi on Gujarat narcotic
राहुल गांधी न्यूज़ टुडे

By

Published : Aug 22, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 12:51 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi on Gujarat narcotic) ने गुजरात में पिछले कुछ महीनों के दौरान बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की हुई बरामदगी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (congress targets pm modi) से तीखे सवाल किये. उन्होंने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती पर यह जहर कौन फैला रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, "गुजरात में 'ईज ऑफ डूइंग ड्रग बिजनेस' (मादक पदार्थ का कारोबार करने की सुगमता) है?" (rahul gandhi tweets on gujarat liquor)

कांग्रेस नेता ने कहा, "प्रधानमंत्री जी, जवाब दीजिए कि गुजरात में हज़ारों करोड़ रुपये के मादक पदार्थ पहुंच रहे हैं, गांधी-पटेल की पावन भूमि पर यह जहर कौन फैला रहा है? बार-बार मादक पदार्थ बरामद होने के बावजूद, पोर्ट के मालिक से अब तक कोई पूछताछ क्यों नहीं हुई?"

पढ़ें :बिल्किस केस में दोषियों की रिहाई पर राहुल गांधी का प्रधानमंत्री से सवाल

ये भी पढ़ें :प्रधानमंत्री काला जादू जैसी अंधविश्वासी बातें करके पद की गरिमा न घटाएं : राहुल

राहुल गांधी ने गुजरात में नशीले पदार्थें की बरामदगी (Drugs seized in Gujarat) को मादक पदार्थों की तस्करी पर आधारित अमेरिकी ड्रामा सीरीज 'नारकोस' की उपमा देते हुए पूछा, "गुजरात में ड्रग कार्टेल चला रहे 'नारकोस' को एनसीबी एवं अन्य सरकारी एजेंसियां अब तक क्यों नही पकड़ पायीं? केंद्र और गुजरात की सरकार में बैठे वह कौन लोग हैं जो माफिया ‘मित्रों' को संरक्षण दे रहे हैं?" उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी, कब तक मौन रहेंगे, जवाब तो देना ही पड़ेगा."

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 22, 2022, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details