नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi on Gujarat narcotic) ने गुजरात में पिछले कुछ महीनों के दौरान बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की हुई बरामदगी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (congress targets pm modi) से तीखे सवाल किये. उन्होंने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती पर यह जहर कौन फैला रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, "गुजरात में 'ईज ऑफ डूइंग ड्रग बिजनेस' (मादक पदार्थ का कारोबार करने की सुगमता) है?" (rahul gandhi tweets on gujarat liquor)
कांग्रेस नेता ने कहा, "प्रधानमंत्री जी, जवाब दीजिए कि गुजरात में हज़ारों करोड़ रुपये के मादक पदार्थ पहुंच रहे हैं, गांधी-पटेल की पावन भूमि पर यह जहर कौन फैला रहा है? बार-बार मादक पदार्थ बरामद होने के बावजूद, पोर्ट के मालिक से अब तक कोई पूछताछ क्यों नहीं हुई?"
पढ़ें :बिल्किस केस में दोषियों की रिहाई पर राहुल गांधी का प्रधानमंत्री से सवाल