चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वे आंदालनकारी किसानों को वार्ता के लिए बुलाएं. उन्होंने कहा कि तीन काले कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए संसद का विशेष सत्र भी बुलाया जाए.
एक दिन पहले ही संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में किसानों ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर भारत बंद का आयोजन किया था. यह मोर्चा 40 किसान संगठनों का संघ है.
बादल ने मोदी से अनुरोध किया कि कृषि के तीन ‘काले कानूनों' को रद्द करने के लिए बिना किसी पूर्व शर्त के वह किसानों को वार्ता के लिए बुलाएं और इस मामले में 'तत्काल, प्रभावी रूप से एवं व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करें.'
शांतिपूर्ण बंद की ‘पूर्ण सफलता' के लिए देश के किसानों, विशेष रूप से पंजाब और हरियाणा के किसानों को बधाई देते हुए, बादल ने कहा कि इससे सरकार को यह दिख जाना चाहिए कि पूरे देश के लोग अपने 'अन्नदाता' के साथ मजबूती से खड़े हैं.
यहां जारी एक वक्तव्य में बादल ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि कृषि विपणन संबंधी उन तीन कानूनों को रद्द करने के लिए वह संसद का विशेष सत्र भी बुलाएं जिनके कारण देश ‘गतिरोध' की इस स्थिति में पहुंचा है.