दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम 'चुप्पी' तोड़ें और देश को बताएं कि अफगानिस्तान को लेकर उनकी क्या रणनीति है: कांग्रेस - कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप जुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने अफगानिस्तान में तालिबान के द्वारा कब्जा किए जाने के बाद की स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को बताना चाहिए कि उनकी आगे की रणनीति क्या है.

रणदीप जुरजेवाला
रणदीप जुरजेवाला

By

Published : Aug 16, 2021, 1:20 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 2:14 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पैदा हुए हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को 'रहस्यमयी चुप्पी' तोड़कर देश को यह बताना चाहिए कि इस पड़ोसी देश को लेकर उनकी आगे की क्या रणनीति है तथा वहां से भारतीय राजनयिकों एवं नागरिकों की सुरक्षित वापसी की क्या योजना है.

देखें वीडियो

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार से एक परिपक्व रणनीतिक एवं कूटनीतिक प्रतिक्रिया की उम्मीद करती है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'अफगानिस्तान की स्थिति बहुत खतरनाक मोड़ ले चुकी है. भारत के सामरिक हित अफगानिस्तान के मामले में दाव पर लगे हैं. हमारे राजनयिकों और नागरिकों की सुरक्षा दाव पर लगी है. कांग्रेस देश के हितों की रक्षा करने वाले हर कदम के साथ खड़ी है.'

सुरजेवाला ने इस बात पर जोर दिया, 'जब अफगानिस्तान की सरकार चली गई है और तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया है तो भारत सरकार से हम एक परिपक्व राजनीतिक, रणनीतिक और कूटनीति प्रतिक्रिया की अपेक्षा करते हैं.' उन्होंने आरोप लगाया, 'इन हालात में नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार की चुप्पी अपने आप में चिंताजनक भी है, रहस्मयी भी है.'

ये भी पढ़ें - अफगानिस्तान में हालात भारत के लिए शुभ संकेत नहीं: कैप्टन अमरिंदर सिंह

कांग्रेस महासचिव ने यह दावा भी किया, 'मोदी सरकार द्वारा हमारे राजनयिकों और नागरिकों को वापस लाने के लिए कोई योजना नहीं बनाना सरकार की ओर से जिम्मेदारी निभाने में कोताही का ज्वलंत उदाहरण है. इस तरह की कोताही को स्वीकार नहीं किया जा सकता.' उनके मुताबिक, कई आतंकी संगठन पाकिस्तान की मदद से भारत विरोधी गतिविधियों अंजाम देते हैं, ऐसे में मोदी सरकार की 'चुप्पी' चिंताजनक है.

सुरजेवाला ने कहा, 'प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री सामने आना चाहिए और देश को बताना चाहिए कि हमारे राजनयिकों और नागरिकों को किस प्रकार से सुरक्षित वापस लाया जाएगा और अफगानिस्तन को लेकर हमारी आगे की रणनीति क्या होगी?'

Last Updated : Aug 16, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details