नई दिल्ली : कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को कई बार संबोधित किया. कोरोना काल में जनता कर्फ्यू से लेकर अलग-अलग चरणों में लॉकडाउन तक जाने कई बातों को लेकर वे जनता के सामने आए. कभी लॉकडाउन का पालन करने तो कभी अपने घरों में रहकर थाली-ताली बजाकर कोविड वारियर्स को प्रोत्साहित करने को लेकर उन्होंने जनता को सर्तक किया. आइए जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विभिन्न समय में किये गये संबोधन की प्रमुख बातें.
अपने सबसे हालिया संबोधन में 7 जून को पीएम मोदी ने देशवासियों के लिए मुफ्त टीकाकरण का एलान किया. उन्होंने कहा कि 21 जून से सभी लोगों को मुफ्त कोरोना टीका मुहैया कराया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वैश्विक आपदा से निपटने के लिए नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने विदेश से भी दवाओं के आयात में कोई कसर नहीं छोड़ी.