दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने कोरोना के बीच राष्ट्र को कई बार संबोधित किया, जानें प्रमुख बातें - देश की जनता को कई बार संबोधित

कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को सतर्क करने और विशेष घोषणाओं के साथ कई बार संबोधित किया. कभी जनता कर्फ्यू तो कभी लॉकडाउन की घोषणा तो कभी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का लोगों को आह्वान किया. आइए इस पर डालते हैं एक नजर...

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Apr 21, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 5:58 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को कई बार संबोधित किया. कोरोना काल में जनता कर्फ्यू से लेकर अलग-अलग चरणों में लॉकडाउन तक जाने कई बातों को लेकर वे जनता के सामने आए. कभी लॉकडाउन का पालन करने तो कभी अपने घरों में रहकर थाली-ताली बजाकर कोविड वारियर्स को प्रोत्साहित करने को लेकर उन्होंने जनता को सर्तक किया. आइए जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विभिन्न समय में किये गये संबोधन की प्रमुख बातें.

पीएम मोदी ने कोरोना के बीच राष्ट्र को कई बार संबोधित किया

अपने सबसे हालिया संबोधन में 7 जून को पीएम मोदी ने देशवासियों के लिए मुफ्त टीकाकरण का एलान किया. उन्होंने कहा कि 21 जून से सभी लोगों को मुफ्त कोरोना टीका मुहैया कराया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वैश्विक आपदा से निपटने के लिए नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने विदेश से भी दवाओं के आयात में कोई कसर नहीं छोड़ी.

यह भी पढ़ें-दीपावली तक 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त मिलेगा राशन: पीएम मोदी

प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना महामारी से बचाव के उपायों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि भारत में वैक्सीन नहीं बनी होती तो सोचिए क्या होता ? उन्होंने कहा कि विदेश से कोरोना वैक्सीन लाने में वर्षों का समय लगता. वैक्सीन हमारा सुरक्षा कवच है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details