दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी ने जंतर मंतर पर दिया धरना, जानें वजह - Prahlad Modi picket

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई और ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन (AIFPSDF) के उपाध्यक्ष प्रह्लाद मोदी ने संगठन की विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को यहां धरना दिया.

प्रह्लाद मोदी
प्रह्लाद मोदी

By

Published : Aug 2, 2022, 4:02 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई और ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन (AIFPSDF) के उपाध्यक्ष प्रह्लाद मोदी ने संगठन की विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को यहां धरना दिया. प्रह्लाद मोदी और AIFPSDF के अन्य सदस्य जंतर-मंतर पर एकत्र हुए और उन्होंने नारेबाजी की. AIFPSDF के राष्ट्रीय महासचिव विश्वंभर बसु ने कहा कि वे अपनी नौ सूत्रीय मांगों से संबंधित एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को सौंपेंगे. उन्होंने कहा, 'हमारी बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मिलने की योजना है.'

AIFPSDF उचित मूल्य वाली दुकानों से बेचे जाने वाले चावल, गेहूं और चीनी के साथ ही खाद्य तेल और दालों पर होने वाले नुकसान के लिए मुआवजे की मांग कर रहा है. उनकी यह भी मांग है कि मुफ्त वितरण के पश्चिम बंगाल राशन मॉडल को देश भर में लागू किया जाए. बसु ने कहा, 'हम यह मांग भी करते हैं कि उचित मूल्य वाली दुकानों के माध्यम से खाद्य तेल, दाल और एलपीजी गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जाए. ग्रामीण क्षेत्रों की उचित दर वाली दुकानों के डीलरों को चावल व गेहूं के लिए प्रत्यक्ष खरीद एजेंट के रूप में कार्य करने की अनुमति दी जानी चाहिए. हमारी मांगों को टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने भी संसद में उठाया था.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details