दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुमाऊं दौरे में अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी, बाघम्बर वस्त्र पहनकर की भोलेनाथ की आराधना, मास्टर प्लान की भी जानकारी ली

PM Modi in Jageshwar Dham Almora प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आदि कैलाश दर्शन और पूजन के बाद अल्मोड़ा जागेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. जहां पीएम मोदी ने भगवान आशुतोष का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने पीएम मोदी की पूजा संपन्न कराई. साथ ही मंदिर परिसर में स्थित मंदिर समूहों के बार में प्रधानमंत्री को अवगत कराया. PM Narendra Modi Kumaon Visit

PM Modi in Jageshwar Dham Almora
PM Modi in Jageshwar Dham Almora

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 1:06 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 6:42 PM IST

जागेश्वर धाम में पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना.

अल्मोड़ा (उत्तराखंड):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के कुमाऊं के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी देवभूमि के रंग में रंगे दिखाई दिए. पीएम मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन कर मंदिर में पूजा-अर्चना की, साथ ही प्रधानमंत्री ने पार्वती ताल के समीप ध्यान भी लगाया, जिसके बाद पीएम मोदी गुंजी पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पीएम मोदी रंग समाज के पारंपरिक पोशाक पहने दिखाई दिए. जिसके बाद पीएम मोदी ने अल्मोड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के लिए यात्रा की. प्रधानमंत्री दोपहर में शौकियाथल हेलीपैड पहुंचे. यहां से पीएम अपने काफिले के साथ सड़क मार्ग से जागेश्वर मंदिर पहुंचे. उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने जागेश्वर धाम में की पूजा:प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह सबसे पहले पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील में स्थित आदि कैलाश के दर्शन किए, साथ ही पार्वती ताल में ध्यान लगाया. इसके बाद पीएम मोदी जागेश्वर धाम पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ की पूजा कर आशीर्वाद लिया, यहां प्रधानमंत्री 11 ब्राह्मणों के यजमान बने. जागेश्वर धाम पहुंचकर पीएम मोदी ने मृत्युंजय मंदिर सहित यहां मौजूद 125 मंदिरों के समूहों को देखा और पूजा अर्चना की. पूजा के बाद उन्होंने जागेश्वर के लिए बनाए गए मास्टर प्लान की जानकारी ली और इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित भी किया. जागेश्वर धाम की खूबसूरती से प्रभावित होकर पीएम ने दोबारा से यहां आने की इच्छा जाहिर की.
पढ़ें-आदि कैलाश के दर्शन करने के बाद गूंजी पहुंचे पीएम मोदी, स्थानीय वाद्य यंत्र में आजमाया हाथ

पीएम को करीब से देखने के लिए उत्साहित दिखे लोग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करीब से देखने के लिए दूर-दूर से आए ग्रामीण वृद्ध जागेश्वर तिराहे पर एकत्रित थे. इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में झोड़ा आदि नृत्य भी किए और पीएम के स्वागत में अनेक पहाड़ी गीत भी गाए. पीएम मोदी ने भी लोगों को निराश नहीं किया. उन्होंने अपने काफिले को रुकवाकर कार से बाहर हाथ निकलकर सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया.

वहीं, जागेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी फिर से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुए, जहां पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित किया. गौर हो कि पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी के दौरे से स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

भगवान शिव पर पीएम मोदी की अटूट आस्था:पांच राज्यों में चुनाव से पहले पीएम मोदी फिर भगवान शिव के दर पर पहुंचे हैं. इससे पहले भी चुनाव से पहले पीएम समय-समय पर बाबा केदार के धाम पहुंचे थे. जिसके बाद बीजेपी को चुनाव में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. बता दें कि पीएम मोदी की भगवान शिव पर अटूट आस्था है. जब भी उन्हें समय मिलता है वो उत्तराखंड केदारनाथ धाम पहुंचते रहे हैं.

जागेश्वर धाम का पौराणिक महत्व:जागेश्वर मंदिर समूह भगवान शिव को समर्पित धाम है. जहां मदिर प्रांगण में कई मंदिर समूह हैं. जिन्हें देखने हर साल देश-विदेश से काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं. मान्यता है कि जागेश्वर धाम में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से अकाल मृत्यु टल जाती हैं. मंदिरों में डंडेश्वर मंदिर, चंडीका मंदिर, कुबेर मंदिर, मृत्युंजय मंदिर, नव दुर्गा मंदिर, नवाग्रह मंदिर हैं. प्राचीन मान्यता के अनुसार इस स्थान को भगवान शिव की तपोस्थली में से एक माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव को यह जगह काफी प्रिय थी और यहां भगवान शिव ध्यान में लीन रहते है. इसलिए श्रद्धालुओं की इस मंदिर में अटूट आस्था है.

Last Updated : Oct 12, 2023, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details