अल्मोड़ा (उत्तराखंड):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के कुमाऊं के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी देवभूमि के रंग में रंगे दिखाई दिए. पीएम मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन कर मंदिर में पूजा-अर्चना की, साथ ही प्रधानमंत्री ने पार्वती ताल के समीप ध्यान भी लगाया, जिसके बाद पीएम मोदी गुंजी पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पीएम मोदी रंग समाज के पारंपरिक पोशाक पहने दिखाई दिए. जिसके बाद पीएम मोदी ने अल्मोड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के लिए यात्रा की. प्रधानमंत्री दोपहर में शौकियाथल हेलीपैड पहुंचे. यहां से पीएम अपने काफिले के साथ सड़क मार्ग से जागेश्वर मंदिर पहुंचे. उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने जागेश्वर धाम में की पूजा:प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह सबसे पहले पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील में स्थित आदि कैलाश के दर्शन किए, साथ ही पार्वती ताल में ध्यान लगाया. इसके बाद पीएम मोदी जागेश्वर धाम पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ की पूजा कर आशीर्वाद लिया, यहां प्रधानमंत्री 11 ब्राह्मणों के यजमान बने. जागेश्वर धाम पहुंचकर पीएम मोदी ने मृत्युंजय मंदिर सहित यहां मौजूद 125 मंदिरों के समूहों को देखा और पूजा अर्चना की. पूजा के बाद उन्होंने जागेश्वर के लिए बनाए गए मास्टर प्लान की जानकारी ली और इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित भी किया. जागेश्वर धाम की खूबसूरती से प्रभावित होकर पीएम ने दोबारा से यहां आने की इच्छा जाहिर की.
पढ़ें-आदि कैलाश के दर्शन करने के बाद गूंजी पहुंचे पीएम मोदी, स्थानीय वाद्य यंत्र में आजमाया हाथ
पीएम को करीब से देखने के लिए उत्साहित दिखे लोग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करीब से देखने के लिए दूर-दूर से आए ग्रामीण वृद्ध जागेश्वर तिराहे पर एकत्रित थे. इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में झोड़ा आदि नृत्य भी किए और पीएम के स्वागत में अनेक पहाड़ी गीत भी गाए. पीएम मोदी ने भी लोगों को निराश नहीं किया. उन्होंने अपने काफिले को रुकवाकर कार से बाहर हाथ निकलकर सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया.