दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिव भक्त पीएम नरेंद्र मोदी ने बाबा मंदिर में की पूजा अर्चना, बैद्यनाथ धाम में पूजा करने वाले पहले प्रधानमंत्री - Jharkhand news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर दौरे के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे और यहां पूरे विधी विधान के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना की. पीएम मोदी यहां करीब पांच पंडितों ने पीएम से पूजा अर्चना करवाई.

PM Narendra Modi worshiped at Baba Baidyanath Dham
PM Narendra Modi worshiped at Baba Baidyanath Dham

By

Published : Jul 12, 2022, 8:14 PM IST

देवघर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जून को देवघर दौरे पर हैं. इस दौरान इन्होंने पहले देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया इसके बाद वे करीब 10 किलोमीटर लंबा रोड शो करते हुए भगवान भोले नाथ के दरबार में पहुंचे और बाबाधाम के गर्भगृह में पूजा अर्चना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की और भगवान शिव का जलाभिषेक किया. वैद्यनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी देवघर कॉलेज मैदान में धन्यवाद रैली को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें:देवघर एयरपोर्ट उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने किया रोड शो, सड़क के दोनों तरफ लोगों की दिखी भारी भीड़

पीएम मोदी के दौरे के दौरान पूरा देवघर मोदीमय दिखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने झारखंड दौरे के दौरान देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी मे करीब दस किलोमीटर लंबा रोड शो किया बाबा मंदिर जहां उन्होंने बाबा मंदिर के गर्भगृह में जाकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की. यहां करीब पांच पंडितों ने पीएम से पूजा अर्चना करवाई. भगवान के शिव के दर्शन और पूजा के बाद प्रधानमंत्री देवघर कॉलेज में आयोजित धन्यवाद रैली को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए. बाबा बैद्यनाथ धाम में प्रसाद योजना के तहत आधुनिक योजना के विकास पर काम किया जा रहा है. इस तरह की आधुनिक सुविधाएं आदिवासी क्षेत्र में यहां की पूरे तकदीर को बदलने जा रही हैं.

देखें वीडियो

इससे पहले पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने करीब 16,800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी किया. यहां पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है. उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स बनाए गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज 400 से ज्यादा नए रूट्स पर सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details