दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Patna Ranchi Vande Bharat : '160 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस'.. जानें ट्रेन का शेड्यूल और किराया - bihar news

बिहारवासियों के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म होने होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. कल उद्घाटन के बाद वंदे भारत रांची से चल कर पटना पहुंचेगी. पटना से इसकी सेवा 28 जून बुधवार से शुरू होगी. फिलहाल ये ट्रेन आज सुबह 10:10 मिनट पर रांची पहुंच चुकी है.

वंदे भारत ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन

By

Published : Jun 26, 2023, 9:06 AM IST

Updated : Jun 26, 2023, 8:46 PM IST

पटना से रांची पहुंची वंदे भारत ट्रेन

पटनाः बिहार और झारखंड वासियों को कल 27 जून कोवंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया जाएगा. हाई स्पीड वंदे भारत पटना से 28 जून से रेल यात्रियों के लिए हर रोज सुबह 7 बजे खोली जाएगी. जिसके लिए बुकिंग शुरू भी हो गई है. बता दें कि 3 बार पटना और रांची के बीच सफर ट्रायल के बाद आज सोमवार को वंदे भारत रांची पहुंची और कल इसका उद्घाटन होगा.

ये भी पढ़ेंःVande Bharat Train: आठ बॉगी लेकर पटना पहुंची वंदे भारत ट्रेन, इसी माह से रांची के लिए सेवा होगी शुरू

4 सुरंगों से होकर गुजरेगी हाई स्पीड वंदे भारत:आज सुबह 4:15 मिनट पर पटना जंक्शन से रांची के लिए ट्रेन रवाना हुई. इस बार ट्रेन में पत्रकार भी सवार थे. ईटीवी भारत के संवाददाता ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस को पटना और रांची के बीच की दूरी तय करने में 5 घंटा 55 मिनट लगे. सुबह ठीक 10.10 मिनट पर वंदे भारत पटना पहुंची. बता दें कि वंदे भारत बाहर से जितनी खूबसूरत है उतनी अंदर से भी खूबसूरत बनाई गई है.

ट्रैक की क्षमता के अनुसार भरेगी रफ्तार: वंदे भारत के चालक ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि रूट के हिसाब से स्पीड बढ़ाई जाती है. पटना गया के बीच 80 से 90 की रफ्तार रहती है, गया से कोडरमा तक 100 से 110 की स्पीड में चलाई जाती है. जहां पर सुरंग है वहां पर स्पीड कम कर दी जाती है. 160 के स्पीड से भी इसको चलाया जा सकता है, लेकिन वर्तमान में ट्रैक की क्षमता अनुसार चलाया जा रहा है.

120 से 140 की स्पीड पर चलेगी ट्रेनः बता दें कि पटना गया और गया से रांची के बीच में ट्रैक के दोनों तरफ बाउंड्री की जा रही है. कई जगहों पर बाउंड्री करा दी गई है. अगर पूर्ण रूप से बाउंड्री का काम संपन्न हो गया तो निश्चित तौर पर वंदे भारत 120 से 140 की स्पीड से रेल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेगी.

ईटीवी भारत GFX

क्या है वंदे भारत ट्रेन की खासियतः वंदे भारत में इकोनॉमिक्स क्लास के जो चेयर हैं वह काफी आरामदायक हैं, मूविंग चेयर के साथ-साथ चार्जिंग प्वाइंट, ऑटोमेटिक डोर, खाना रखकर खाने की व्यवस्था, फ्लाइट के तर्ज पर लाइट लगाया गया है. आठों कोच में कैमरा लगाया गया है. साथ ही साथ चालक के आगे भी कैमरा लगाया गया जिसकी मॉनिटर चालक और उप चालक के पास है. जिस कोच की निगरानी करनी है चालक कैमरे के माध्यम से अपने डिस्प्ले पर देख सकते हैं. ट्रेन में हर बोगी के गेट के पास में टॉयलेट की व्यवस्था है. दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों को ध्यान में रखते हुए भी टायलेट की सुविधा दी गई है.

वंदे भारत ट्रेन में डीप फ्रीजर की भीव्यवस्थाः वंदे भारत में डीप फ्रीजर की भी व्यवस्था है. छोटे-छोटे बॉक्स बनाए गए हैं इसमें दूध ,पानी रख सकते हैं. साथ ही साथ गरम पानी ठंडा पानी का भी नल लगा हुआ है. कुल मिलाकर के देखा जाए तो रेल यात्रियों को आरामदायक और सुविधाओं के साथ यात्रा कराने को लेकर वंदे भारत में तमाम सुख सुविधा दी गई है. बस रेल यात्रियों को अपने बजट के हिसाब से टिकट बुक करना होगा इसमें दो कैटेगरी रखा गया है. चेयर कार, एग्जीक्यूटिव क्लास और दोनों का किराया भी अलग-अलग है .

28 जून से ट्रेनका नियमित परिचालन होगाः बता दें कि 27 जून को रांची से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 02439 के रूप में किया जाएगा. 28 जून से गाड़ी संख्या 22349,22350 पटना रांची पटना वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जाएगा और यह ट्रेन पटना और रांची से सप्ताह में 6 दिन परिचालित की जाएगी. मंगलवार को बंद रहेगी. उद्घाटन के दिन के अलावा अन्य दिनों में इसका परिचालन निम्न प्रकार से होगा-

ईटीवी भारत GFX

हालांकि जिस दिन उद्घाटन होगा कल 27 जून को रांची से 10:30 बजे खुलकर 10:50 बजे मेसरा, 11:45 बजे बरकाकाना, 12:20 बजे चरही, 12:45 बजे हजारीबाग टाउन, 13:30 बजे बरही, 14:08 बजे कोडरमा ,14:50 बजे पहाड़पुर, 15:40 बजे गया, 16:30 बजे जहानाबाद रुकते हुए 17:25 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

ईटीवी भारत GFX

पटना जंक्शन से रांची के लिए 7:00 बजे खुलेगी ट्रेनः वहीं, 28 जून बुधवार से पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन पटना जंक्शन से 7:00 बजे खुलकर 8:25 बजे गया, 9:35 बजे कोडरमा, 10:30 बजे हजारीबाग, 11:35 बजे बरकाकाना, 12:20 बजे मेसरा रुकते हुए 13:00 बजे रांची पहुंचेगी. उसी दिन रांची से 16:15 बजे खुलकर 16:35 बजे मेसरा, 17:30 बजे बरकाकाना, 8:30 बजे हजारीबाग, 19:30 बजे कोडरमा, 20:45 बजे गया रुकते हुए 22:05 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

Last Updated : Jun 26, 2023, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details