हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का प्रदर्शन अभी तक मिला जुला रहा है. 12 दिन के खेल के बाद देश को सिर्फ दो ही पदक मिले हैं, जिसमें एक वेटलिफ्टर मीराबाई चानू तो दूसरा बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने हासिल किया है.
वहीं कई अन्य खेलों में बड़े खिलाड़ियों से निराशा हाथ लगी है. हालांकि, इन सबके बावजूद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों की हौसलाफजाई में पूरी तरह से लगे हुए हैं. फिलहाल, कई खिलाड़ियों के मुकाबले अभी होने बाकी हैं और देश को अभी भी कई पदक की उम्मीद है.