नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके के भूमिहीन कैंप में रहने वाले झुग्गी वासियों को बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्लैट की चाबी सौंपेंगे (PM Modi will hand over keys to beneficiaries). यह फ्लैट गोविंदपुरी इलाके के गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन के पास बनाए गए हैं, जिनकी संख्या 3024 है, जो 345 करोड़ की लागत से बनाया गया है.
दिल्ली के विज्ञान भवन में बुधवार शाम को आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गोविंदपुरी इलाके के भूमिहीन कैंप में रहने वाले झुग्गी वासियों को फ्लैट सौंपेंगे. ये फ्लैट 2 कमरों का बनाया गया है, जिसकी संख्या 3024 है. इन फ्लैट्स को बनाने में 345 करोड़ की लागत आई है. देखने में फ्लैट काफी सुंदर लग रहे हैं. फ्लैट पाने वाले लाभार्थी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
दिल्ली के झुग्गीवासियों को तोहफा ये भी पढ़ें: दिल्ली में झुग्गी वालों को मिले फ्लैट की नींव कांग्रेस ने रखी थी - खविंद्र सिंह कैप्टन
लाभार्थी सूरजमुखी ने बताया कि कई सालों से हम झूगी में रहते आ रहे हैं. हमारे पति की भी डेथ हो गई. हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि में फ्लैट मिल रहा है. वहीं लाभार्थी सोनू ने बताया कि हमें फ्लैट मिल रहा है. हमने ऐसा सोचा भी नहीं था कि ऐसा फ्लैट मिलेगा. सोनू ने कहा कि यह फ्लैट हमें प्रधानमंत्री मोदी और सांसद रमेश बिधूरी की वजह से मिल रहा है. हम इनका धन्यवाद करते हैं.
दिल्ली के झुग्गीवासियों को तोहफा, गोविंदपुरी में बने 3024 फ्लैट्स के लाभार्थियों को पीएम मोदी सौंपेंगे चाबी गौरतलब है कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी वार्ड में तीन झुग्गी बस्तियां हैं जहां हजारों की संख्या में लोग रहते हैं. वे लोग लंबे समय यहां रह रहे हैं. उन्हीं झुग्गी वासियों के लिए गोविंदपुरी इलाके में बहुमंजिला इमारत बनाई गई है, जिसमें 3024 फ्लैट बनाए गए हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री लाभार्थियों को सौंपेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप