नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार को वर्चुअली ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS summit) की अध्यक्षता करेंगे. विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है.
मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा बैठक में शामिल होंगे. शिखर सम्मेलन का विषय 'ब्रिक्स@15: निरंतरता, समेकन और आम सहमति के लिए इंट्रा-ब्रिक्स सहयोग' है.
दूसरी बार करेंगे अध्यक्षता
यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. इससे पहले उन्होंने 2016 में गोवा शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की थी.
इस वर्ष ब्रिक्स की 15वीं वर्षगांठ है. बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (India's National Security Adviser Ajit Doval), न्यू डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष मार्कोस ट्रॉयजो (President of the New Development Bank Marcos Troyjo), ब्रिक्स व्यापार परिषद के अस्थायी अध्यक्ष ओंकार कंवर (The pro tempore chair of the BRICS Business Council Onkar Kanwar) और ब्रिक्स महिला व्यापार गठबंधन की अस्थायी अध्यक्ष संगीता रेड्डी (pro tempore Chair of the BRICS Women's Business Alliance, Sangita Reddy) भी शामिल होंगी. वे शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं को अपने संबंधित ट्रैक के तहत इस वर्ष किए गए परिणामों पर रिपोर्ट पेश करेंगे.