दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास, कई योजनाओं की भी दी सौगात - पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा

एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए पीएम नरेंद्र मोदी ने कुल 1565 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात बनारस को दी. पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर समेत राजीव शुक्ला भी पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 6:48 AM IST

Updated : Sep 23, 2023, 4:36 PM IST

कपिल देव, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज पहुंचे काशी विश्वनाथ मंदिर.

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी को 450 करोड़ रुपए की लागत वाले इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात दी. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, रोजर बिन्नी समेत राजीव शुक्ला भी पहुंचे. इसके अलावा प्रधानमंत्री अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करने के साथ ही 14 अन्य अटल आवासीय विद्यालयों का भी शिलान्यास किया. पीएम ने कुल 1565 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात बनारस को दी है.

पीएम ने गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के साथ ही जनसभा को सम्बोधित किया. इस मौके पर क्रिकेट के नामचीन खिलाड़ी भी मौजूद रहे. इसके बाद मोदी रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर गए और वहां पर सांस्कृतिक महोत्सव में कलाकारों की प्रस्तुति देखकर उनको सम्मानित किया. सांसद प्रतियोगिता काशी 2023 का पोर्टल भी लांच किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पीएम मोदी की अगवानी की और पूरे कार्यक्रम में उनके साथ रहे. भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में 51 छात्राएं सिर पर मंगल कलश व हाथों में दीपक लेकर एवं पुष्प वर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत किया.

पांच महिलाओं से संवाद भी करेंगे पीएमःरुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कोऑपरेशन और कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी ने काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उत्तरप्रदेश में बने 16 अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन भी किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने महिला बिल के पेश होने के बाद पहली बार एक साथ 5000 महिलाओं को संबोधित किया. इसके साथ ही पांच महिलाओं से सीधा संवाद किया.

1115 करोड़ से बने 16 अटल आवासीय विद्यालयःगुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से, उत्तर प्रदेश में लगभग 1115 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए 16 अटल आवासीय विद्यालय, विशेष रूप से मजदूरों, निर्माण श्रमिकों और कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए शुरू किए गए हैं. इन विद्यालयों का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और बच्चों के समग्र विकास में सहायता करना है. प्रत्येक स्कूल 10-15 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है जिसमें कक्षाएं, खेल मैदान, मनोरंजक क्षेत्र, एक मिनी सभागार, छात्रावास परिसर, मेस और कर्मचारियों के लिए आवासीय फ्लैट हैं. इन आवासीय विद्यालयों में लगभग 1000 छात्रों को समायोजित किया जाएगा.

30 हजार दर्शकों की क्षमता होगी स्टेडियम कीःवाराणसी के गंजारी, राजातालाब में बनने वाला आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लगभग 450 करोड़ रुपए की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला की प्रेरणा भगवान शिव से ली गई है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत के कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट, घाट की सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था, बिल्विपत्र के आकार की धातु की चादरों के डिजाइन विकसित किए गए हैं. इस स्टेडियम की क्षमता 30 हजार दर्शकों की होगी.

ये क्रिकेट हस्तियां रहीं मौजूदःरोजर बिन्नी, पूर्व क्रिकेटर व अध्यक्ष बीसीसीआई, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, कर्सन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल गुंडप्पा विश्वनाथ, गोपाल शर्मा, इसके अलावा सेक्रेटरी बीसीसीआई जय शाह, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पीएम मोदी के कार्यक्रम में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः PM Modi Visit: वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास में पीएम मोदी के साथ मौजूद रहेंगे तेंदुलकर और गावस्कर!

ये भी पढ़ेंः महिला आरक्षण बिल पेश होने के बाद PM Modi के कार्यक्रम में बदलाव, बनारस में महिलाओं से होगा सीधा संवाद

Last Updated : Sep 23, 2023, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details