राजस्थान विधानसभा चुनाव, कांग्रेस के भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बनाएगी भाजपा अजमेर. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अजमेर दौरे पर राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की रणनीति का एक और पत्ता खोल दिया. अपने भाषण में कई मर्तबा पीएम मोदी ने कांग्रेस राज में हुए भ्रष्टाचार की बात की. प्रदेश की सरकार को भी आपसी झगड़ों को लेकर आड़े हाथ लिया. मोदी ने अपने भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की बात का जिक्र किया और कहा कि राजीव गांधी ने भी माना था कि कांग्रेस सरकार 100 पैसे भेजती है, तो उसमें से 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे.
ये भी पढ़ेंःराजस्थान के अजमेर से पीएम मोदी का शंखनाद, बोले- कांग्रेस ने जनता के साथ विश्वासघात किया
सबको समान भाव से लूटती है कांग्रेसः पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, हर योजना में 85% कमीशन खाने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि जब लूट की बात होती है, तो कांग्रेस किसी से भेदभाव नहीं करती है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश के हर नागरिक को गरीब, शोषित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, महिला और दिव्यांग सबको समान भाव से लूटती है. हमारे देश में विकास के काम के लिए पैसे की कमी कभी भी नहीं रही है. ये बहुत जरूरी होता है कि जो पैसा सरकार भेजे, वो पूरा का पूरा विकास के कार्यों में लगे. कांग्रेस ने अपने शासन में देश का खून चूसने वाली ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था बना दी थी, जो देश के विकास को खाए जा रही थी. माना जा रहा है कि आने वाले चुनाव में अपने प्रचार के दौरान राजस्थान में भाजपा कांग्रेस राज के भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा मुद्दा बनाएगी.
ये भी पढ़ेंःPM Modi Rajasthan Visit : पुष्कर पहुंचे पीएम मोदी, जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में की पूजा-अर्चना
राजस्थान पर कहीं यह बातः पीएम मोदी ने अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली पर आयोजित जनसभा के दौरान राजस्थान को हुए नुकसान का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की नीति रही है कि गरीबों को भरमाओ, गरीबों को तरसाओ. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अराजकता, अस्थिरता का माहौल है, सरकार में शामिल नेता ही बीते पांच साल से आपस में लड़ रहे हैं. प्रदेश को अपराध के मामले में चरम पर बताते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार आतंकियों की हिमायती बन गई है. यहां बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. मोदी ने सभा में आये लोगों से भाजपा राज की योजनाओं का जिक्र करते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, ओपीएस स्कीम और किसानों को लेकर उनकी सरकार की नीतियों पर भी बात रखी.