जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार जोधपुर के दौरे पर आ रहे हैं. जहां वो राजस्थान की पहली नैरोगेज हेरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह राजस्थान की एक मात्र टूरिस्ट ट्रेन होगी, जो अजमेर मंडल तक चलेगी. वहीं, पीएम मोदी इसे जोधपुर से वर्चुअली झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस ट्रेन की खास बात यह है कि ये ट्रेन विस्टाडोम कोच वाली है, जिसके डीजल इंजन को कोयला इंजन की शक्ल में तैयार किया गया है. ये टूरिस्ट ट्रेन देवगढ़ से मारवाड़ जंक्शन के बीच चलेगी. इसके लिए अजमेर रेलवे कारखाने में स्पेशल दो हेरिटेज कोच तैयार किए गए हैं. डीजल इंजन को पुराने कोयला इंजन के शक्ल में ढाला गया, जिसे देख पुराने दिनों की याद आएगी. वहीं, मंगलवार को ट्रेन का ट्रायल भी किया गया.
सफर में दिखेंगे मनमोहक नजारे -रेलवे के अनुसार ये ट्रेन सप्ताह में चार दिन सामान्य तौर पर संचालित होगी. इस हेरिटेज ट्रेन में अकेले व्यक्ति को सफर करने के लिए दो हजार रुपए का टिकट लेना होगा. कुल साठ यात्री इसमें सफर कर सकेंगे. पूरा सफर करीब 52 किलोमीटर का होगा. वहीं, ट्रेन सुबह 8.30 बजे मारवाड़ जंक्शन से रवाना होकर फुलाद, गोरमघाट होते हुए सुबह 11 बजे कामलीघाट पहुंचेगी. कामलीघाट में साढ़े तीन घंटे के ठहराव के बाद दोपहर ढाई बजे वापस ट्रेन रवाना होगी, जो शाम 5.30 बजे मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी. कामलीघाट से फुलाद तक के 25 किलोमीटर के सफर में यात्रियों को प्राकृतिक व मनोरम दृश्य देखने को मिलेंगे.