वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास योजनाओं की सौगात देने पहुंचे थे. यहां पर शुक्रवार दोपहर वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का काफिला सीधे बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस में पहुंचा. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 120 बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक की. टिफिन बैठक बीजेपी की वह मास्टर प्लानिंग है, जिसके तहत वह अपने संगठन को मजबूत करने में बड़े नेताओं के साथ अभी से जुड़ चुकी है. इन सब के बीच शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ लगभग एक घंटे से ज्यादा वक्त तक टिफिन बैठक कर 2024 की तैयारियों को परखने की कोशिश की. इसमें पीएम मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कमर कसने के लिए तो कहा ही, साथ ही साथ मोदी ने वह टिप्स भी दिए जिसके लिए बीजेपी के सभी कार्यकर्ता इस मीटिंग में पहुंचे थे.
दरअसल, बीजेपी टिफिन बैठक के जरिए अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस के हॉल में इस बार के निकाय चुनावों में 100 में से 63 सीटों पर जीतकर आए पार्षदों के अलावा बीजेपी के काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों और महानगर के पदाधिकारियों के साथ टिफिन बैठक में हिस्सा लिया. सबसे बड़ी बात यह है कि लगभग 120 लोगों के इस बड़े ग्रुप के साथ पीएम मोदी ने मुलाकात की.
बैठक के बाद बाहर निकलने वाले लोगों ने बातचीत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जीवन संघर्षों के बारे में तमाम बातें शेयर की और उसके बाद सभी से उनका हालचाल जाना. इसके अतिरिक्त घोषित होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने टिफिन में मोटे अनाज को शामिल किया था. ज्वार बाजरे की रोटी के साथ ही सब्जी और अन्य मोटे अनाज को ही तवज्जो देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 के चुनावी तैयारियों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं से बातचीत की.