दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टिफिन बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने मोटे अनाज का चखा स्वाद, जानिए पार्षदों को क्या दिए टिप्स - वाराणसी बीजेपी टिफिन बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी ने बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप में कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक की. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की. उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए जनता के सुख-दुख में खड़े होने की अपील की.

वाराणसी
वाराणसी

By

Published : Jul 8, 2023, 8:33 AM IST

टिफिन बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने पार्षदों को दिए टिप्स

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास योजनाओं की सौगात देने पहुंचे थे. यहां पर शुक्रवार दोपहर वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का काफिला सीधे बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस में पहुंचा. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 120 बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक की. टिफिन बैठक बीजेपी की वह मास्टर प्लानिंग है, जिसके तहत वह अपने संगठन को मजबूत करने में बड़े नेताओं के साथ अभी से जुड़ चुकी है. इन सब के बीच शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ लगभग एक घंटे से ज्यादा वक्त तक टिफिन बैठक कर 2024 की तैयारियों को परखने की कोशिश की. इसमें पीएम मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कमर कसने के लिए तो कहा ही, साथ ही साथ मोदी ने वह टिप्स भी दिए जिसके लिए बीजेपी के सभी कार्यकर्ता इस मीटिंग में पहुंचे थे.

दरअसल, बीजेपी टिफिन बैठक के जरिए अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस के हॉल में इस बार के निकाय चुनावों में 100 में से 63 सीटों पर जीतकर आए पार्षदों के अलावा बीजेपी के काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों और महानगर के पदाधिकारियों के साथ टिफिन बैठक में हिस्सा लिया. सबसे बड़ी बात यह है कि लगभग 120 लोगों के इस बड़े ग्रुप के साथ पीएम मोदी ने मुलाकात की.

बैठक के बाद बाहर निकलने वाले लोगों ने बातचीत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जीवन संघर्षों के बारे में तमाम बातें शेयर की और उसके बाद सभी से उनका हालचाल जाना. इसके अतिरिक्त घोषित होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने टिफिन में मोटे अनाज को शामिल किया था. ज्वार बाजरे की रोटी के साथ ही सब्जी और अन्य मोटे अनाज को ही तवज्जो देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 के चुनावी तैयारियों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं से बातचीत की.

प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर बाहर निकले भारतीय जनता पार्टी महानगर के कार्यकर्ता किशोर सेठ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने जीत कर आए सभी पार्षदों से मुलाकात करते हुए कहा कि आप जीत गए हैं. इसका यह मतलब नहीं कि जनता से आप दूर हो जाएंगे. अब आपको जनता के दुख-सुख में बराबर खड़ा होना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी पार्षद जीते हैं, उनको यह देखना होगा कि उनको किस बूथ पर सबसे कम वोट मिले हैं. उस आधार पर उन्हें उसे मजबूत करने के लिए काम करना होगा. अन्य कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने टिफिन में मिलेट्स शामिल किए थे. मिलेट्स भोजन के साथ ही उन्होंने सभी से चर्चा की.

भारतीय जनता पार्टी वाराणसी काशी क्षेत्र के महामंत्री अशोक चौरसिया ने बताया कि प्रधानमंत्री ने संगठन को मजबूत करने के टिप्स दिए हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कोई भी विधायक, पार्षद या जनप्रतिनिधि जनता से जब तक सीधे नहीं जुड़ेगा, उसके दुख-सुख में खड़ा नहीं होगा, तब तक संगठन को मजबूत नहीं किया जा सकता है. इसके लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा. सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार हर जनप्रतिनिधि जनता के बीच पहुंचे और जनता की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण करें. यह नियमित तौर पर करेंगे, तभी हम जनता से जुड़ पाएंगे और जब पब्लिक हम से जुड़ेगी तो ही संगठन मजबूत हो पाएगा.

वहीं अन्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ पार्षदों से बारी-बारी से उनके एक महीने के कार्यकाल और कामकाज के बारे में पूछा. उन्होंने कुछ पार्षदों से यह पूछा कि आपने एक महीने के अंदर ऐसा क्या किया है, जो आपके क्षेत्र के लोगों के लिए यादगार हो जाए या ऐसा क्या करेंगे जो उनको यह याद रहे कि उनका पार्षद जनता के साथ सुख-दुख बांटने वाला है.

यह भी पढ़ें:PM मोदी के टिफिन बैठक में सत्तू और आलू पराठे के साथ पकौड़ी लेकर पहुंचे भाजपाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details