दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi का ट्विटर अकाउंट हैक, बिटक्वाइन पर किए गए ट्वीट, पीएमओ ने कहा- 'इग्नोर' करें - बिटक्वाइन पर किये गए ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ट्विटर अकाउंट को हैकर ने हैक कर लिया था. हालांकि, थोड़ी देर में ही ट्विटर रिस्टोर कर लिया गया और इस दौरान किए गए ट्वीट डिलीट कर लिए गए. इसकी जानकारी पीएमओ इंडिया की ओर से ट्वीट कर दी गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Dec 12, 2021, 6:33 AM IST

Updated : Dec 12, 2021, 10:37 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ट्विटर अकाउंट पर शनिवार देर रात को हैकर ने सैंध (twitter account of PM Modi Hacked) लगा दी. इसका पता तब चला, जब उनके ट्विटर हैंडल में तीन मिनट के भीतर बिटक्वाइन को लेकर दो ट्वीट (Tweets on Bitcoin) किए गए. इससे ट्वीट किया गया कि भारत ने 'बिटकॉइन को आधिकारिक रूप से कानूनी मान्यता दे दी है.' अन्य एक ट्वीट में दावा किया गया कि भारत ने आधिकारिक तौर पर 500 बीटीसी खरीद लिए हैं और उन्हें अपने निवासियों के बीच वितरित कर रहा है और इस संबंध में एक लिंक साझा किया गया.

पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट (Twitter Account of PM Modi) के हैक होने की खबर से हड़कंप मच गया. बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि ट्विटर के समक्ष मामला उठाने के बाद अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया.

जानकारी के मुताबिक, ये ट्वीट देर रात करीब दो बजे किए गए. हालांकि, अब नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल रिस्टोर (PM Modi twitter account restrored) कर दिया गया है और ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं.

इसकी जानकारी प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पीएमओ इंडिया (Official Twitter Account PMO India) की ओर से ट्वीट कर दी गई है. उन्होंने लिखा कि पीएम का ट्विटर हैंडल @narendramodi कुछ देर के लिए अकाउंट हैक हुआ था. मामला ट्विटर तक पहुंचा और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है.

इस पर ट्विटर ने बयान जारी कर कहा है कि जैसे ही हमें पीएम मोदी के अकाउंट हैक होने की खबर मिली, हम तुरंत सक्रिय हो गए. ट्विटर इंडिया ने कहा है कि हमारी जांच से पता चला है कि इस समय तक किसी अन्य अकाउंट के प्रभावित होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं. हमारे पास प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ संपर्क के लिए 24 सौ घंटे लाइनें खुली हैं. जैसे ही हमें इस हैंकिंग के बारे में पता चला, हमारी टीम ने प्रभावित अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठा लिये.

सूत्रों के अनुसार, अभी ट्विटर की आतंरिक जांच में यह पता चला है कि पीएम मोदी के अकाउंट में लगी सेंध ट्विटर के किसी सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से नहीं हुई थी.

पीएमओ की ओर से कहा गया है कि इस दौरान किए गए ट्वीट को 'इग्नोर' किया जाए.

गौरतलब है कि भारत ने क्रिप्टोकरेंसी पर कड़ा रुख अपनाया है. केंद्र सरकार के क्रिप्टोकरेंसी पर एक विधेयक पेश करने की संभावना है और उसने चिंता व्यक्त की है कि उनका इस्तेमाल निवेशकों को भ्रामक दावों के साथ लुभाने और आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए किया जा सकता है.

Last Updated : Dec 12, 2021, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details